यह केमिकल कम्पोजिशन बच्चों को नियमित रूप से दें

Editor-Manish Sharma

जयपुर 02 जनवरी 2021 मिश्री + नारियल = बुद्धिवर्धक (गणपती बप्पा का प्रसाद) गुड़ + चना + मूंगफली = शक्तिवर्धक
(श्री हनुमानजी का प्रसाद) तिल + गुड़ = कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन + जिंक + सेलेनियम ह्रदयरोग के लिए फायदेमंद और ठंड के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए उपयोगी ! सेलेनियम – कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकने में मदद करता है !

गोंद के लड्डू या राजगिरा के लड्डू गुड-देसी घी रोटी, मूंगफली की चिक्की या भीगे हुए चने, चना, लाह्या (पापकाँन), मक्का के फूले, ज्वार के फूले यदि हम ऐसे कई पदार्थों के मिश्रण केमीकल कंम्पोजिशन को देखे तो, वे शरीर के लिए फायदेमंद होंगे…..

हमें केवल त्यौहारों को मनाने के लिए सिखाया जाता है, इसके पीछे का विज्ञान, उस वातावरण में उसी वातावरण का ही भोजन क्यों खाते हैं ? यह सिखाया नहीं जा रहा है।

हमारे पूर्वज, योद्धा, Born Vita,PediaSure, काम्प्लेन तो नहीं पीते थे, है ना ? तो क्या वह कमजोर, शक्तिहीन थे ?
अरे, हमारा एक हिन्दू योद्धा अकेले ही लड़ता था 50-50 दुश्मनों से स्वदेशी खाओ, ताकत बढ़ाओ स्वदेशी आहार अभियान

About Manish Mathur