हनुमानगढ़-बीकानेर में पोटाश के विशाल भण्डार मिले

Editor-Rashmi Sharma 

जयपुर 21 जनवरी 2021  – राजस्थान आज माइनिंग में नया इतिहास लिख रहा है। हनुमानगढ़-बीकानेर में पोटाश के विशाल भण्डार खोजे गए हैं। इन भण्डारों के दोहन के लिए सोल्यूशन माइनिंग तकनीक का देश में पहली बार उपयोग किया जाएगा। इस हेतु आज राज्य सरकार, आरएसएमएमएल व एमईसीएल के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर हो रहे हैं।इससे प्रदेश में पोटाश उत्पादन का मार्ग प्रशस्त होगा। इस उपलब्धि से खेत-खलिहानों में पोटाश उर्वरक और कल-कारखानों में इस खनिज की मांग पूरी करने में हम सक्षम बनेंगे और विदेशी आयात पर निर्भरता समाप्त होगी।

About Manish Mathur