Editor-Sohan lal
जयपुर 08 जनवरी 2021 – अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे पर किसान पदयात्रा का यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश मीणा के नेतृत्व में किसान पदयात्रा 51 किलो की माला पहनाकर विधायक जी आर खटाणा का स्वागत किया इस मौके पर बांदीकुई विधायक जी जीआर खटाना ने गुडा कटला से किसान पदयात्रा प्रारंभ की है जिसका जैसे की ढाणी के नजदीक स्वागत किया इस मौके पर विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए बनाए गए काले कानून के खिलाफ किसान यात्रा निकाली जा रही है किसानों के हितों की बात की जा रही है इस मौके पर हजारों की संख्या में महिला पुरुषों ने विधायक का ढोल नगाड़ा से स्वागत किया इस मौके पर विधायक को ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया किसान पदयात्रा के दौरान एक दर्जन कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे यूथ कांग्रेस के नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश मीणा का विधायक के द्वारा साफा माला पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर करनावर सरपंच सुनील बेरवा राम अवतार मोतीलाल सैनी पुणे राम मीणा
पत्रिका जगत Positive Journalism