किसान महापंचायत में आज सचिन पायलट ने केंद्र सरकार के सामने तीन प्रस्ताव रखे

Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 19 फरवरी 2021  – सचिन पायलट  ने कोटखावदा (चाकसू) में किसान महापंचायत को संबोधित किया।इस मौके पर पूर्व
मंत्री एवं विधायक विश्वेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक रमेश मीणा, विधायक  वेदप्रकाश सोलंकी, विधायक हेमाराम चौधरी, विधायक मुरारी लाल मीणा, विधायक बृजेन्द्र ओला, विधायक  हरीश मीणा, विधायक राकेश पारीक, विधायक मुकेश भाकर, विधायक वीरेन्द्र सिंह, विधायक सुरेश मोदी, विधायक गजराज खटाना ,विधायक श्री अमर सिंह जाटव जी,विधायक श्री प्रशांत बैरवा जी,विधायक श्री इंद्राज गुर्जर जी,पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी जी,एवं हजारों की संख्या किसान मौजूद रहे।श्री सचिन पायलट जी ने अपने संबोधन में कहा कि
केंद्र  सरकार ने किसानो की आय दोगुनी करने का वायदा किया था उसका क्या हुआ।2 -3 महीने से देश की राजधानी दिल्ली में किसान सड़को पर बैठे है
200 किसान शहीद हो गए,
वो किसके लिए शहीद हुए,वो
आपके और हमारे लिए शहीद हुए हैं ।अब समय आ गया है हम सबको एक होकर इन कानूनों के विरोध में खड़ा होना पड़ेगा ।
किसानो का दमन हो रहा है,
लेकिन हम भी मानने वाले नही है,इस महापंचायत में हम
3 प्रस्ताव रख रहे है आपके सामने,
केंद्र से मांग तीनो कानून वापस ले,
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए कानून बनाये,
पेट्रोल डीजल और गैस के दाम कम करे ,
हम आपके लिए अंतिम दम तक संघर्ष करेंगे।

About Manish Mathur