Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 08 फरवरी 2021 – मिशन सशक्त नारी सुरक्षित नारी के तहत आज जयपुर पुलिस आयुक्तालय के प्रत्येक थाना क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए इसी कड़ी में बियानी गर्ल्स कॉलेज विद्याधर नगर एवं तेरापंथी स्कूल व कॉलेज भट्टा बस्ती मैं भी संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड सुनीता मीना ने सभी बच्चियों को हेल्पलाइन के बारे में , निर्भया स्क्वायड एवं निर्भया महिला मित्र, निर्भया सहयोगी के संबंध में जानकारी दी
कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण के संबंध में बताया साथ ही पोक्सो एक्ट के बारे में व घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में भी जानकारी दी महिला डेस्क एवं अपराजिता सेंटर के बारे में भी जानकारी दी महिलाओं को उनके अधिकार के बारे में अवगत कराया साथ ही यह भी बताया कि अगर कोई महिला झूठा मुकदमा दर्ज कराती है तो पुलिस उसके विरुद्ध भी कार्रवाई कर सकती है साथ ही सायबर अपराध के बारे में भी जानकारी दी उन्होंने कहा कि अनजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट ना लेवे किसी को अपना ओटीपी ना बताएं ना ही अपना ईमेल एड्रेस व डेट ऑफ बर्थ आधार कार्ड के बारे में जानकारी दें एनीव्हेयर डेस्क जैसे ऐप डाउनलोड ना करें अन्यथा आपका डाटा चोरी हो सकता है बैंक अकाउंट खाली हो सकता है सावधान रहें सुरक्षित रहें
पत्रिका जगत Positive Journalism