Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 24 फरवरी 2021 : गोदरेज एंड बॉयस, जो गोदरेज ग्रुप की प्रतिष्ठित कंपनी है, ने आज घोषणा की कि इसकी व्यावसायिक इकाई, गोदरेज लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल फिटिंग्स एंड सिस्टम्स की नजर अगले पांच वर्षों में इसके गोदरेज किचेन फिटिंग्स एवं सिस्टम्स बिजनेस से 100 करोड़ रु. का राजस्व हासिल करने पर टिकी है। कंपनी ने स्मार्ट किचेन स्टोरेज समाधानों की अभिनव रेंज, स्किडो – स्मार्ट किचेन ड्रॉअर्स एंड ऑर्गेनाइजर्स लॉन्च किया है। भारतीय किचेन की विशिष्ट आवश्यकताएं पूरी करने के लिए, कंपनी ने स्किडो तैयार किया, जो ‘भारत में डिजाइन किया गया है और भारत में ही निर्मित‘ है।
इस रेंज में आठ प्रोडक्ट्स हैं – जिसमें किचेन ड्रॉअर्स एवं कटलरी, कप एवं सॉसर, वॅक, फ्राइ पैन, कंटेनर्स, एवं जार व बॉटल्स के लिए ऑर्गेनाइजर्स शामिल हैं।
स्किडो, भारतीय किचेन्स और खाना पकाने की अलग शैली का अध्ययन करने के लिए कंपनी द्वारा किए गए व्यापक शोध का परिणाम है। अध्ययन से प्राप्त जानकारियों के आधार पर, गोदरेज लॉक्स ने ऐसे नये स्टोरेज समाधानों की स्किडो रेंज तैयार की जिनसे किचेन यूजर्स के जीवन को आसान और बेहतर बनाया जा सके। कंपनी का लक्ष्य पश्चिमी समाधानों पर निर्भरता को कम करना है जो कि उपभोक्ताओं के लिए एकमात्र विकल्प थे, और भारतीय किचेन के लिए अनुकूलित समाधान प्रदान करना है। स्किडो स्टोरेज सॉल्यूशंस इंस्टॉल करने में आसान हैं, संभालने में आसान हैं और बहुपयोगी हैं।
स्किडो के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा, श्याम मोटवानी, ईवीपी और बिजनेस हेड, गोदरेज लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल फिटिंग्स एंड सिस्टम्स, “भारतीय मॉड्यूलर किचन का कारोबार 2,500 करोड़ रु. का है और 2019-2024 के दौरान इसके 27% से अधिक सीएजीआर से बढ़ने का अनुमान है। हमें इस सेगमेंट में जबरदस्त वृद्धि की संभावना नजर आ रही है, चूंकि पिछले वर्ष हमारी कुल बिक्री का 4% इसी सेगमेंट से हुआ था। अगले कुछ वर्षों के लिए, हमारा जोर इस खंड से 100 करोड़ रु. का राजस्व प्राप्त करना होगा। हमने रसोई के सामान में नए सिरे से मांग देखी है कि आधुनिक भारतीय परिवार अब अपनी रसोई का उपयोग पहले से अधिक कर रहे हैं और प्रभावी समाधान तलाश रहे हैं। यह मांग निश्चित रूप से विकास का वाहक होगी।”
गोदरेज लॉक्स, वर्ष 2015 से किचेन सिस्टम्स श्रेणी में मौजूद है। इस व्यवसाय के तहत, कंपनी विभिन्न तरह के उत्पाद उपलब्ध कराती है जैसे कि अर्गो ड्रॉअर्स, वायर बास्केट्स, कॉर्नर सॉल्यूशंस, टॉल यूनिट्स, सॉफ्ट प्रो सिस्टम्स, ड्रॉअर चैनल्स, एवं हिंजेज। स्किडो, इस सेगमेंट की नवीनतम पेशकश है। स्किडो की शुरुआती कीमत 15000-20000 रु. प्रति सेट है और यह सामान्य ट्रेड एवं हार्डवेयर स्टोर्स में उपलब्ध होगा।
पत्रिका जगत Positive Journalism