Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 15 फरवरी 2021 – बैंक ऑफ बड़ौदा के अंचल प्रमुख एवं महाप्रबंधक श्री महेंद्र सिंह महनोत द्वारा जयपुर
अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में 51 गोल्ड लोन शोपी का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया गया । श्री महनोत ने बताया
कि बैंक ऑफ बड़ौदा में ग्राहक सेवा को सर्वोपरि रखा जाता है एवं इन गोल्ड लोन शोपी के माध्यम से ग्राहकों को
गोल्ड लोन स्वीकृति की प्रक्रिया में तेजी आएगी । इस समारोह में बैंक के उप अंचल प्रमुख श्री योगेश अग्रवाल एवं
नेटवर्क उप महाप्रबंधक श्री आर सी यादव भी उपस्थित थे । इस अवसर पर 51 गोल्ड लोन शोपी द्वारा कुल
1154 ग्राहकों को रू 15 करोड़ के गोल्ड लोन वितरित किए गए । समारोह का समापन सहायक महाप्रबंधक श्री सी
पी अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया ।
पत्रिका जगत Positive Journalism