वर्ल्ड में पहली बार होगी स्टेडियम में मैराथन

Editor-Dinesh Bhardwaj

जयपुर, 12 फरवरी 2021 – कोरोना महामारी भी जयपुराइट्स में रनिंग के जोश को कम नहीं कर पा रही। इस बार 14 फरवरी को वैलेंटाइड डे पर ‘सेलिब्रेटिंग लव फॉर लाइफ’ थीम के साथ एयू बैंक जयपुर मैराथन के 12वें संस्करण में न सिर्फ पिंक सिटी बल्कि दूसरे देशों के लगभग 1 लाख से अधिक रनर्स इस जोश, जश्न और दौडते कदमों के फेस्टिवल को वर्चुअली सेलिब्रेट करेंगे। रविवार को सुबह 4 बजे से एसएमएस स्टेडियम में संस्कृति
युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क द्वारा आयोजित इस मैराथन का आगाज होगा। कोरोना महामारी के कारण इस बार मैराथन का स्वरूप जरूर बदला है लेकिन रनर्स के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है।

इस बार कोरोना गाइडलाइन्स के चलते मैराथन में काफी बदलाव किये गए हैं और इसे काफी रोचक भी बनाया गया है। मैराथन इस साल एक नए अवतार मे 3 नए फोर्मेटों स्टेडियम रन, वर्चुअल रन और ट्रेडमिल रन के साथ होगी। मुख्य आयोजन एसएमएस स्टेडियम में होगा, जहां चार कैटेगिरी 42, 21, 10 और 5 किमी में लोग स्टेडियम के 400 मीटर ट्रैक पे अलग-अलग टाईम स्लॉट्स में रनिंग करेंगे। वहीं शहर में अलग-अलग पॉइंट्स पर भी अलग-अलग गु्रप्स रनिंग करेंगे। एयू बैंक जयपुर मैराथन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव होगी व रनर्स खुद भी जयपुर मैराथन के सोशल मीडिया पेज तथा अपने अपने पेज पर अपनी रन लाइव कर सकगे इन रु।न्ठश्रडए रु।न्ठ।छज्ञश्र।प्च्न्त्ड।त्।ज्भ्व्छ – रुटंसमदजपदमतनद हैशटैग के साथ। यह जानकारी संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष, पंडित सुरेश मिश्रा ने आज दी।

एयु बैंक जयपुर मैराथन के सीइओ, मुकेश मिश्रा ने बताया कि इस बार मैराथन में रनिंग के लिए सिटी में 250 पॉइंट्स बनाए गए हैं, जहां से लोग अलग-अलग ग्रुप्स सुबह 4 से 10 बजे तक अपने हिसाब से तय रूट पर रनिंग कर सकेंगे। मैराथन में कई संस्थाएं और सोशल मीडिया ग्रुप्स जुडे है जो इन पॉइंट्स से दौड़ेते हुए जयपुराइट्स को सोशल मैसिज देंगे। एक ग्रुप को एक ही लोकेशन अलॉट की गई है और सभी ग्रुप्स को अपनी रनिंग को मॉनिटर कर उसका डेटा ऑनलाइन ही इन पॉइंट्स पर सबमिट करना होगा। जिन  रनर्स ने 3 फरवरी से पहले रजिस्ट्रेशन कराये थे उनको उनके नाम के साथ पेर्सनलाइज़्ड मेडल्स मिलेंगे। भारत के 150 शहरों और 100 देशों के रनर्स अपने टाइम जोन के हिसाब से सुबह 4 से मिडनाइट तक अपनी-अपनी लोकेशन पर रनिंग करेंगे। उन्हे अपना डेटा जमा कराने के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ एक लिंक दिया गया है जहां वे डेटा जमा कर अपना ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे और मेडल उन्हे कूरियर किया जायेगा।

स्टेडियम रन में चार अलग-अलग कैटेगिरी में टाईम स्लॉट्स और कोरोना गाइडलाइन्स के मुताबिक लोग मैराथन में हिस्सा लेंगे। 42 किमी, फुल मैराथन कैटेगिरी सुबह 4ः00 से 10 बजे तक होगी जिसमें रनर्स को स्टेडियम के 400 मीटर ट्रैक के 105 राउंड्स लगाने होंगे। वहीं 21 किमी, हाफ मैराथन में रनर्स को ट्रैक के 52 राउंड्स जो सुबह 4ः00 से 7ः00 और 7ः30 से 10ः30 बजे के स्लॉट्स में होगी और 10 किमी कैटेगिरी सुबह 7ः00 से 8ः30 बजे और 9ः00 से 10ः30 बजे तक होगी जिसमें रनर्स को ट्रैक के 25 राउंड्स लगाने होंगे, उन्होने बताया।

कोरोना गाइडलाइन्स के चलते स्टेडियम को पूरी तरह से मैराथन से पूर्व तथा हर टाईम स्लॉट्स के बाद सैनिटाज किया जायेगा। वही मैराथन कैटेगिरी के पहले स्टार्टिंग पॉइंट पर रनर्स का थर्मल स्कैन होगा जो कि इ.एच.सी.सी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित किया गया है। इसके अलावा रॉयल ऑर्थोपेडिक की ओर से इंजरी फ्री रनिंग में हेल्प करने के लिए फिसियोज़ मौजूद रहेंगे। एयू बैंक जयपुर मैराथन में इस साल देश भर में फैले एयू बैंक के कर्मचारी और कस्टमरस् मैराथन में वर्चुअली भाग लेंगे यह जानकारी एयू बैंक, मार्केटिंग हेड, सौरभ तांबी ने आज दी।

एयु बैंक जयपुर मैराथन के इंटरनेशनल कन्वीनर, नरशिन्त शर्मा ने बताया कि कलानेरी आर्ट गैलेरी में आयोजित आज रनिंग को लेकर जागरुकता फैलाने और प्रोतसाहन देने वाले लोगों को जयपुर रनर्स अवॉर्ड से अलग-अलग कैटेगिरी में सम्मानित किया गया। इसमें अल्ट्रा मैराथॉनर अवॉर्ड, राजेश पाटनी और प्रकाश शर्मा; मोस्ट इम्प्रूव्ड अवॉर्ड, हितेश जोशी और रूपेंद्र गुप्ता; फैमिली दैट रन्स टुगेदर रॉक्स अवॉर्ड, दीपेंद्र सिंह नेगी और ज्योति नेगी; मोस्ट इंस्पीरेशनल रनर अवॉर्ड, विष्णु टाक; रनिंग अगेंस्ट ऑल ऑड्स फीमेल, प्रवीन मक्कड़ और मेल संजीव कुल्हारी; कंस्टीस्टेंट रनर मेल, भवानी सिंह राठौड़, डॉ. जीतेंद्र मोगा, अमित भसिन, प्रकाश हरजानी और फीमेल रश्मि शर्मा; बेस्ट डेब्यूटेंट मेल, आशीष यादव व फीमेल डॉ. अंचिन कल्ला; रनिंग आफ्टर ईच अदर, मोहनीश व अकांक्ष गहनोलिया और त्रिलोक व शिल्पा गुप्ता; गेम चेंजर्स अवॉर्ड में हाउस वाफइ कैटेगिरी में रेखा विजय; प्रोफेशनल्स कैटेगिरी में सुशील कुल्हारी व डॉ. अकलिश जैन; किड्स कैटेगिरी में सवित शर्मा व लक्ष्य गौर; वेटरन रनर मेल में सुरेंद्र सिंघल और फीमेल सरला भदौरिया; बेस्ट रनर मेल, अमर सिंह देवेंदा; बेस्ट रनल फीमेल रिचिका गुप्ता; आउटस्टैंडिंग एथलीट सूरज मीणा; फिटनेस कोच ऑफ द ईयर, आकाश शर्मा व दिनेश चौधरी; कंट्रीब्यूशन टू रनिंग कम्यूनिटी अवॉर्ड, महेश द्विवेदी; टीम प्लेयर अवॉर्ड राजस्थान रॉयल रनर्स को दिया गया।

About Manish Mathur