एमयूजे के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित

Editor-Dinesh Bhardwaj

जयपुर, 12 फरवरी 2021 – मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड एप्लिकेशन (AIA2021) पर AICTE ATAL FDP का शुक्रवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। एफडीपी का आयोजन 8 फरवरी से 12 फरवरी तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया गया था। इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री अभिषेक सिंह (आईएएस), प्रेसिडेंट और सीईओ नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), भारत सरकार थे। उन्होंने एआई के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला और कहा कि भारत को समाज के प्रत्येक क्षेत्र को साथ लेकर इस क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न हिस्सों से शामिल हुए कई प्रॉफेशनल्स उनके विचारों से प्रेरित हुए।

प्रो. जगन्नाथ कोरोडी – डीन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग, प्रो. एच रविशंकर कामथ – रजिस्ट्रार, प्रो. राजवीर सिंह शेखावत – डायरेक्टर स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग एंड आईटी ने भी एफडीपी पर अपने विचार व्यक्त किए। भारत और विदेशों के विशेषज्ञों ने एआई की अत्याधुनिक तकनीकों और एप्लीकेशन्स पर अपना ज्ञान प्रतिभागियों के साथ साझा किया। उन्होंने विभिन्न अग्रणी तकनीकों जैसे कि डीप लर्निंग, ओपन वीनो टूलकिट, कंप्यूटर विज़न डिप्लॉयमेंट प्लेटफ़ॉर्म सहित अन्य वास्तविक जीवन में उपयोग के मामलों के बारे में लेक्चर और सेशंस द्वारा कई ज्ञानवर्धक जानकारियां दी। एफडीपी के कोओर्डिनेटर, प्रोफेसर रोहित भटनागर ने बताया कि लगभग 200 फैकल्टी मेंबर्स ने एफडीपी में भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को एआईसीटीई से प्रमाण-पत्र भी मिलेंगे। उन्होंने प्रो. जी के प्रभु – प्रेसीडेंट और प्रो. नीती निपुण शर्मा – प्रो प्रेसीडेंट, मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर द्वारा प्राप्त निरंतर सहयोग, मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए आभार भी व्यक्त किया।

About Manish Mathur