Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 09 फरवरी 2021 –
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से एक साथ राज्य के 18 जिलों के कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। मंगलवार को प्रदेश में संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों पर आरएसएलडीसी के अधिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से निरीक्षण किया। यह निरीक्षण राज्य के 40 कौशल केन्द्रों के 80 बैचों पर किया गया। इस निरीक्षण में अधिकारियों ने प्रशिक्षण केन्द्रों पर पहुंचकर वहां उपलब्ध प्रशिक्षण सामग्री एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जांच की। साथ ही सभी कौशल केन्द्रों पर कोरोना महामारी के चलते सरकार की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना की भी जांच की गई।
गौरतलब है लाॅकडाउन की वजह से करीब 5 महीने प्रदेश के सभी कौशल केन्द्र पूरी तरह से बंद रहे थे। उसके बाद 5 मई से आॅनलाइन प्रशिक्षण की शुरूआत हुई थी। 21 सिंतबर को प्रदेश के अधिकतर प्रशिक्षण केन्द्रों को पुनः शुरू कर दिया गया। इसी क्रम में 8 एवं 9 फरवरी को निगम के अधिकारियों द्वारा एकसाथ पहुंचकर निरीक्षण किया गया।
आरएसएलडीसी के चैयरमेन डाॅ. नीरज के पवन ने बताया कि पिछले दो दिनों में 18 जिलों के कौशल केन्द्रों पर निगम के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस निरीक्षण को योजनाबद्ध तरीके से करवाया गया ताकि ये देखा जा सके कि सभी केन्द्र सुचारू रूप से चल रहे हैं या नहीं।
वहीं आरएसएलडीसी के प्रबंध निदे शक श्री प्रदीप के गांवडे ने बताया कि अधिकारियों के इस निरीक्षण को मोबाइल एप्लीके शन, जियोटैग फोटोग्राफ द्वारा भी माॅनिटर किया गया। साथ ही कौ शल भवन स्थित कौशल दर्पण में सभी आईपी कैमरों पर निरीक्षण की माॅनिटरिंग भी करवाई गई।
निरीक्षण राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के महाप्रबंधक प्रथम श्री करतार सिंह, महाप्रबंधक द्वितीय डाॅ. सती श कुमार महला, मुख्य लेखाधिकारी श्री अतुल खंडेलवाल, उपमहाप्रबंधक प्रथम श्री आरके जैन एवं उपमहाप्रबंधक तृतीय डॉ मुक्ता अरोड़ा व अन्य अधिकारीगणों द्वारा किया गया।
पत्रिका जगत Positive Journalism