जयपुर 14 फरवरी 2021 , राजस्थान क्रिकेट संघ की मेजबानी में जयपुर में खेली जाने वाली विजय हजारे एक दिवसीय ट्रॉफी के लिए मुंबई , दिल्ली , हिमाचल , महाराष्ट्र व पॉन्डिचेरी टीमें जयपुर पहुंची।
आरसीए की मेजबानी में खेली जाने वाली विजय हजारे एक दिवसीय ट्रॉफी में कई अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रिय खिलाडी खेलेंगे जिसमे शिखर धवन , श्रेयस अय्यर , पृथ्वी शाह , सूर्यकुमार यादव , धवल कुलकर्णी , शिवम् दुबे , ऋषि धवन , नितेश राणा , रवि बिश्नोई सहित कई सितारे होंगे।
राजस्थान क्रिकेट संघ की मेजबानी में खेली जाने वाली विजय हजारे एक दिवसीय ट्रॉफी के लिए आरसीए द्वारा की जा रही तैयारियों का आज आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा ने जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम , के एल सैनी स्टेडियम व जैपुरिया ग्राउंड पहुंचकर निरक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पत्रिका जगत Positive Journalism