विश्वकर्मा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता पेट्रोल पंप मालिक की हत्या कर रुपए लूटने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 16 फरवरी 2021  – हरमाड़ा,राजधानी जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी शैतान सिंह पुत्र  उधम सिंह  उम्र 22 साल निवासी गांव बाज्यावास  रामगढ़ जिला सीकर को गिरफ्तार कर लिया है। विश्वकर्मा थानाधिकारी मांगीलाल बिश्नोई ने बताया कि आरोपी पिछले 4 महीने से फरार चल रहा था आरोपी पर पुलिस ने 3 हजार रुपयो का इनाम भी घोषित किया था ।अब पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है ।पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। गौरतलब है कि 7 सितंबर को दिनदहाड़े विश्वकर्मा इलाके में एक बिल्डिंग की पार्किंग में पेट्रोल पंप संचालक निखिल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। और आरोपी रुपयों से भरा बैग छीन कर ले गए थे। पुलिस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। और मुख्य आरोपी पिछले 4 महीने से गच्चा दे रहा था ।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
विश्वकर्मा पुलिस ने पूर्व में पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने पूर्व में पांच आरोपी (1)गौतम सिंह पुत्र प्रभु सिंह उम्र 23 साल निवासी ग्राम लूणसरा जिला नागौर (2)चेतन सिंह पुत्र भैरो सिंह उम्र 18 साल निवासी ग्राम चावंडिया थाना मकराना नागौर हाल ही में प्लॉट संख्या 121 हनुमंत नगर गोकुलपुरा (3)अभय सिंह उर्फ चिंटू पुत्र जग बादुर सिंह उम्र 19 साल निवासी ग्राम इकनोंद थाना बकेवर जिला इटावा उत्तर प्रदेश (4)विनीत सिंह गौड़ पुत्र रमेश सिंह उम्र 24 साल निवासी नबीपुरा फतेहपुर जिला सीकर हाल ही में प्लॉट नंबर 28 सेवाराम नगर कनकपुरा के पीछे जयपुर ऑल आरएम रिलेशनशिप मैनेजर एयू बैंक ए आर बी ग्रुप रोड नंबर 9 विश्वकर्मा जयपुर (5)आईदान सिंह पुत्र बदन सिंह उम्र 25 साल निवासी दयालपुरा थाना मौलासर जिला नागौर को गिरफ्तार किया जा चुका है
इस टीम को मिली सफलता
थानाधिकारी मांगीलाल बिश्नोई सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह कॉन्स्टेबल कमल कुमार राजपाल सिंह सुरेश कुमार देवी सिंह आनंद कुमार कानाराम को मिली सफलता। स्पेशल टीम के कॉन्स्टेबल कमल कुमार भूमिका मुख्य रही

About Manish Mathur