राजनीति में जो होता है वो दिखता नहीं – राहुल गांधी

Editor-Rashmi Sharma 

जयपुर 12 फरवरी 2021  – कृषि कानूनों के विरोध में उतरे कांग्रेस के सर्वे सर्वा एवं हर दिल अजीज राहुल गांधी ने आज पीलीबंगा पहुंच जोशीले अंदाज के भाषण से सभी किसान_ मजदूरों का दिल जीत लिया.

खाटिय मंच से राहुल गांधी का उद्बोधन एकदम सटीक एवं तथ्यपरक था वही राजनीतिक परंपराओं के अनुसार मंच पर ताजा-ताजा कांग्रेस अध्यक्ष बने गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी नीचा दिखाने का प्रयास किया…

हुआ यूं… कि जब राहुल गांधी को किसान सभा के दौरान स्मृति चिन्ह देने का वक्त आया तो तो मंच पर गोविंद सिंह डोटासरा समर्थक कोई व्यक्ति पवित्र हल की प्रतिकृति लेकर आया तो उस तरफ मंच पर सबसे पहले अशोक गहलोत खड़े थे तो लिहाजा प्रतीक चिन्ह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथ में आता परंतु उसी दरमियान गोविंद सिंह डोटासरा ने हाथ लंबा कर प्रतीक चिन्ह को अपनी तरफ खींच लिया जिससे मुख्यमंत्री सन्न रह गए

परंतु राजनीति जिनके रक्त में दौड़ती है वे राहुल गांधी मामले को तुरंत भांप गए… और उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ मुखातिब होते हुए कुछ कहा … फिर अशोक गहलोत जी ने किसानी हल से हाथ लगाकर राहुल गांधी को भेंट किया .. उस समय डोटासरा बगले झांकते रहे…

कुछ दिनों पूर्व राजनीति के जादूगर अशोक गहलोत ने कहा था कि राजनीति में जो दिखता है वह होता नहीं और जो नहीं दिखता ..
वस इसी वेद वाक्य को भूलकर डोटासरा गच्चा खा गए

सचिन पायलट_ गहलोत विवाद के बाद सबसे ज्यादा फायदे में डोटासरा रहे क्योंकि एक झटके में शिक्षा राज्य मंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बन गए तो इसके पीछे सिर्फ और सिर्फ अशोक गहलोत की जादूगरी ही थी वरना डोटासरा मास्टरों के ट्रांसफर की दुकान चलाते रहते ( और हां शिक्षा महकमे की बात पर बात.. ट्रांसफरों की दुकान में हेमंत सिंह कोई डोटासरा जी का पीए है …
बहुत बड़ा आदमी बताते हैं डोटासरा जी तो राज्य मंत्री हैं परंतु यह तो मुख्यमंत्री जी को भी अनाप-शनाप बोल देता है… बाकी रात को क्या-क्या होता है हमें नहीं पता फिर हम क्यों लेन _ देन पर जाए )

… मुद्दे पर आते हैं राजस्थान दौरे पर आए राहुल गांधी ने पिछले दिन लोकसभा में दिए सारगर्भित भाषण को उद्धृत करते हुए कहा था कि मोदी सरकार के यह काले कृषि कानून किसान को गुलाम बनाने की दिशा की ओर अग्रसर हैं और कांग्रेस पार्टी ऐसा कदापि नहीं होने देगी जिस पर सभा में मौजूद सभी किसानों_ मजदूरों_ छोटे दुकानदारों ने तालिया बजा कर राहुल गांधी की बात पर अपनी सहमति जताई

About Manish Mathur