Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 05 फरवरी 2021 – राम मन्दिर का सपना सभी ने देखा जो अब पूर्ण होने जा रहा है। भव्य मन्दिर निर्माण के लिये सभी अपनी और से कुछ भेंट कर रहे है। आज एक छोटे बालक ने भी अपना योगदान दिया। राम मन्दिर निर्मण मे एक बालक ने दिया योगदान बहुत ही अच्छी मिसाल।

आज मुरलीपुरा सीकर रोड विजय बाड़ी मे इस छोटे से बच्चे ने जो योगदान राम मंदिर निर्माण में दिया बहुत ही सहरानिय है घर वालो से मिली पॉकेट मनी (गुल्लक) तोड़ के किया । वहीं दूसरी और विजय बाड़ी से बहुत ही अच्छा योगदान रहा बनवारी जांगिड़ (जड़वाल )105000/-का चेक पार्षद वार्ड -25 सुरेश जांगिड़ की उपस्थिति मे भेट किया ।जिसमें प्रमुख रतन कानूनगो , शीतल जैन ,नंद सिंह, पूर्व पार्षद शंकर सैनी, राजेंद्र कुमावत, महेंद्र कुमावत, दिलीप रामजीपुरा, राकेश जांगिड़,अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे
पत्रिका जगत Positive Journalism