गुलाबीनगर में पहली बार 1008 कुंडीय मां त्रिपुरा सुंदरी महायज्ञ होगा

Editor-Sohan Lal

जयपुर 03 मार्च 2021  -गुलाबी नगर जयपुर में पहली बार 1008 कुंडीय मां राज राजेश्वरी त्रिपुरा सुंदरी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। परमहंस स्वामी अखंडानंद गिरी महाराज के सानिध्य में विश्व शांति के लिए बड़े स्तर का यह आयोजन 17 मई 2021 शंकराचार्य जयंती से 2 मई 2021 वैशाखी पूर्णिमा तक किया जाएगा।

परमहंस स्वामी अनंतानंद गिरी महाराज के सानिध्य में विद्धत आचार्याें के द्वारा विश्वव्यापी आपदाओं से निवृत्ति के लिए यह महायज्ञ किया जा रहा है। इस महायज्ञ के महापर्व में लोग परिवार सहित सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बन सकेेंगे। इस मौके पर 17 मई को ही विशाल कलश यात्रा, संत प्रवचन, हवन और भजन संध्या भी होगी। 25 मई को पूर्णाहूति महायज्ञ व महाप्रसादी भंडारा भी लगाया जाएगा। यज्ञ स्थल डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल (पालड़ी परसा, कालवाड़ा सेज, जयपुर) निर्धारित किया गया है। कलश यात्रा मेें शामिल होने के लिए वाहन सेवा निशुल्क होगी।

About Manish Mathur