Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 18 मार्च 2021 – 8 मार्च को ओप्पो एफ 19 प्रो सीरीज़ के सफल लॉन्च के बाद अग्रणी स्मार्ट डिवाइस ब्राण्ड ओप्पो ने 17 मार्च 2021 से एफ 19 प्रो + 5 जी और एफ 19 प्रो की बिक्री शुरू करने की घोषणा की है। एफ सीरीज़ की धरोहर को बनाए रखते हुए एफ 19 प्रो + 5 जी और एफ 19 प्रो को आपके व्यक्तिगत स्टाइल, स्पीड की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए आधुनिक टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश स्लीक मिनिमलिस्ट डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है।
एफ 19 प्रो + 5 जी एआई हाईलाईट पोर्टेट वीडियो, स्मार्ट 5 जी, फ्लैश चार्ज और 50वाट फ्लैश चार्ज तथा ओप्पो के प्रॉपराइटरी सिस्टम परफोर्मेन्स ऑप्टीमाइज़र के साथ आता है जो मिड-सेगमेन्ट में स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की उम्मीदों को पूरी तरह बदल देगा।
एफ 19 प्रो + 5 जी रु 25,990 की शुरूआती कीमत पर और ओप्पो एफ 19 प्रो, एफ 19 प्रो 23, 490(8+256 जीबी)रु 21490 की कीमत पर उपलब्ध होगा। एफ 19 प्रो + 5 जी दो मिनिमलिस्टिक कलर्स- स्पेस सिल्वर और फ्लूड ब्लेड में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। एफ 19 प्रो + 5 जी मेनलाईन रीटेलरों और एमज़ॉन पर उपलब्ध होगा जबकि एफ 19 प्रो मेनलाईन रीटेलरों, एमज़ॉन, फ्लिपकार्ट एवं अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आकर्षक ऑफर्स के साथ उपलब्ध होगा।
यह एक अल्ट्रा-थिन फोन है जो 7.8 मिलीमीटर x 73.4 मिलीमीटर x 160.1 मिलीमीटर के डाइमेंशन्स के साथ आता है और 173 ग्राम के वज़न के साथ अल्ट्रा लाईटवेट है। बैक पर वन-पीस क्वैड कैमरा गोरिल्ला ग्लास 5 के सिंगल पीस से कवर्ड है जो बेहद भव्य एवं छूने में बहुत स्मूद है। 2400 x1080 एफ एच डी और सुपर अमोलेड डिस्प्ले और 90.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग के अनुभव को बेहतरीन बनाता है। आपकी तेज़ी से दौड़ती जीवनशैली के अनुरूप यह फोन 4, 310 एमएएच् बैटरी से पावर्ड है जो 50वाट फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ सिर्फ 5 मिनट चार्ज करने के बाद 5 घण्टे तक का टॉक टाईम, 3.5 घण्टे का वीडियो प्लेबैक देती है तथा आप 1.5 घण्टे तक इंस्टाग्राम का उपयोग कर सकते हैं। ओप्पो एफ 19 प्रो कलर+ 5 जी ओएस 11.1, बेहद कस्टमाइज़्ड, प्रभावी, इंटेलीजेन्स और बेहतरीन डिज़ाइन के एंड्रोइड आधारित मोबाइल ओएस पर चलता है, जो स्मूद और शानदार अनुभव प्रदान करता है। मीडिया टेक डाइमेंसिटी 800यू प्रोसेसर डिवाइस को ज़बरदस्त पावर देता है।
पत्रिका जगत Positive Journalism