bhartiya-kisan-sangh-to-launch-jan-jagran-abhiyan-to-connect-rivers
bhartiya-kisan-sangh-to-launch-jan-jagran-abhiyan-to-connect-rivers

नदियो को जोडने के लिये जन जागरण अभियान चलाएगा भारतीय किसान संघ

Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 27 मार्च 2021  – भारतीय किसान संघ जयपुर जिले की मासिक मीटिंग किसान संघ कार्यालय पर हुई जिसमें जयपुर जिले की आमेर ,चोमू, झोटवाड़ा, विराटनगर फुलेरा ,जमा रामगढ़, सांगानेर, बस्सी ,चाकसू, के किसान शामिल हुए सभी ने जयपुर जिले में नदियों को जोड़कर पानी लाने की मांग को लेकर जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया इसी क्रम में राजस्थान पूर्व नहर परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का निर्णय हुवा जयपुर ग्रामीण में किसान पानी के संकट से झूज रहे हैं जयपुर ग्रामीण की सभी तहसील डार्क जोन में है पानी का स्तर दिनों दिन गिरता जा रहा है केवल 40% भूमि पर पर ही खेती हो रही है कई तहसीलों में तो पीने के पानी की भी समस्या हो गई है इसलिए सभी किसान अपने भविष्य में आने वाले जल संकट की कल्पना करके चिंतित हैं जयपुर ग्रामीण में न तो कोई नदी है ना बांध है जिसमें पानी हो सरकार स्वयं भी इन परिस्थितियों से भली भांति परिचित हैं वह भी पूर्व में कई बार चर्चा कर समाधान का प्रयास भी किया अत शिग़र जयपुर जिले में पानी लाने की किसानों की उम्मीद को पूरा करें
अभी सरकार ने सरसों व चना की खरिद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण चालू किया है
पजीकरण के लिए गिरदावरी लेने में किसानो को परेशानी आ रही क्योंकि पटवारी हड़ताल पर है
एसे में किसान संघ ने rajfed कि प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा को ज्ञापन देकर माँग की है की
सभी गिरदावरों को किसानो को गिरदावरी देने का आदेश दे
जिससे किसान गिरदावरी लेकर अपना समय पर पंजियन करा सके
मीटिंग में प्रांत मंत्री डॉक्टर सांवर सोलेट  क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजवीर सिंह जिलाध्यक्ष छोटी लाल  प्रदेश  उपाध्यक्ष छोगलल जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम

About Manish Mathur