होण्डा ने फरवरी 2021 में 4 लाख से अधिक डोमेस्टिक बिक्री के साथ 31 फीसदी की ज़बरदस्त वृद्धि दर्ज की

Editor-Ravi Mudgal 

जयपुर 02 मार्च 2021  – लगातार सातवें माह बिक्री के सकारात्मक आंकड़ों को बरक़रार रखते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने आज फरवरी 2021 के अपने सेल्स के आंकड़ों का ऐलान किया।

होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया ने फरवरी 2021 में 411, 578 युनिट्स की डोमेस्टिक बिक्री के साथ 31 फीसदी का ज़बरदस्त उछाल दर्ज किया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 315,285 युनिट्स बेचीं थीं।

इसी के साथ होण्डा का निर्यात 16 फीसदी बढ़कर 31,118 युनिट्स पर आ गया, कंपनी ने अपने BS-VI माॅडल्स के साथ नए विदेशी बाज़ारों में भी तेज़ी ली है।

होण्डा की कुल बिक्री 29 फीसदी की ज़बरदस्त बढ़ोतरी के साथ 442,696 युनिट्स पर पहुंच गई जो पिछले साल की समान अवधि के लिए 342,021 युनिट्स थी। पिछले साल की तुलना में फरवरी 2021 में 1 लाख़ अतिरिक्त दोपहिया वाहनों (अतिरिक्त 100, 675 युनिट्स) के चलते कंपनी ने यह विकास दर्ज किया है।

बिक्री की उपलब्धियांे पर बात करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया-सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, BS-VI ट्रांज़िशन के लो बेस के चलते चैथी तिमाही और आगामी पहली तिमाही में उद्योग जगत में तकरीबन दो ंअकों में वृद्धि का अनुमान है, इसी बीच 2021 में लगातार दूसरे माह होण्डा 2 व्हीलर ने मांग में बढ़ोतरी दर्ज की है। रैड विंग एवं सिल्वर विंग (300 सीसी़ प्रीमियम मोटरसाइकलें) दोनों में हमारे माॅडल्स की बढ़ती मांग के कारण फरवरी 2021 में होण्डा की बिक्री में 31 फीसदी उछाल आया है। हमें विश्वास है कि हमारे तीन नए माॅडल्स (सीबी350आरएस, 2021 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स, ग्राज़िया स्पोर्ट्स एडीशन) के साथ आने वाले महीनों में भी बिक्री के सकारात्मक रूझान इसी तरह बने रहेंगे।’’

होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया- फरवरी 2021 के मुख्य बिन्दु
1. प्रीमियम मोटरसाइकल कारोबारः

व ब्राण्ड न्यू माॅडल सीबी350आरएस- होण्डा ने दुनिया के लिए अपने दूसरे मेड इन इंडिया माॅडल -नई सीबी 350आरएस- के ग्लोबल प्रीमियर के साथ सीबी धरोहर के नए अध्याय की शुरूआत की। रोड सेलिंग अवधारणाा पर आधारित सीबी350आरएस रु 196,000 की शुरूआती कीमत पर अपने सेगमेन्ट में पहली बार पेश की गई तकनीकों (असिस्ट एण्ड स्लिपर क्लच, अडवान्स्ड डिजिटल-एनालाॅग मीटर और होण्डा सलेक्टेबल टोर्क कंट्रोल एचएसटीसी) के साथ आती है।

व अपने पूर्ववर्ती माॅडल की अवधारणा ‘गो एनीवेयर’ को आगे बढ़ाते हुए होण्डा 2 व्हीलर्स ने भारत में 2021 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स की डिलीवरी शुरू की।
व बिगविंग नेटवर्क का विस्तारः फरवरी में होण्डा ने सिलिगुड़ी, वड़ोदरा और ठाणे में 3 नए बिगविंग शोरूमों का उद्घाटन किया। इस के साथ होण्डा का प्रीमियम मोटरसाइकल कारोबार अब 5 होण्डा बिग विंग टाॅपलाईन (300 सीसी से शुरू होने वाली सम्पूर्ण प्रीमियम मोटरसाइकल रेंज के लिए) और 18 बिगविंग (300-500 सीसी मिड-साइज़ प्रीमियम मोटरसाइकलों के लिए) तक विस्तारित हो गया है।
2. बिक्री की उपलब्धियांः

व दक्षिण में अपने नेतृत्व को जारी रखते हुए होण्डा ने दक्षिणी क्षेत्र में 1.5 करोड़ उपभोक्ताआंे का जश्न मनाया।
व अपने भारतीय संचालन के 20वें वर्ष के उपलक्ष्य में होण्डा ने घोषणा की है कि अब यह उत्तरी भारत में 70 लाख से अधिक परिवारों की पहली पसंद बन चुकी है।
H’ness CB350 ने 10000 युनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया- होण्डा ने भारत में H’ness CB350 के लिए 10,000 से अधिक युनिट्स की बिक्री की उपलब्धि हासिल कर ली है। उल्लेखनीय है कि होण्डा ने पिछले साल 21 अक्टूबर को CB350 की डिलीवरी शुरू की और मात्र 3 महीनों में इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल कर लिया है।

3. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का जश्न- सड़क सुरक्षा की थीम ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ को आगे बढ़ाते हुए होण्डा ने 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान 160 से अधिक शहरों में 1.2 लाख बच्चों और व्यस्कों को शिक्षित किया।

About Manish Mathur