पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती EWS में आयु सीमा  छूट की मांग को लेकर दर-दर भटक रहे छात्रों से मिले राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा 

Editor-Rashmi Sharma

जयपुर 10 मार्च 2021  – राज्य सरकार ने हाल में POLICE SUB INSPECTOR की भर्ती में EWS (आर्थिक पिछडा वर्ग) आरक्षण के अंतर्गत आने वाले लोगो को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट नहीं दी गई है ! राजस्थान के प्रत्येक जिले से आये छात्रों ने जयपुर पहुंचकर युवा जयपुर शहर अध्यक्ष अविकुल शर्मा के नेतृत्व में

सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान पंडित सुरेश मिश्रा जी से मिले और उनके समक्ष अपनी बात रखी..!

पंडित सुरेश मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से सरकार से मांग की है की POLICE SUB INSPECTOR की भर्ती में EWS आरक्षण के अंतर्गत आने वाले लोगो को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट देकर जल्द से जल्द सरकार नोटिफिकेशन जारी करे ! क्योकि  वर्ष 2019 में EWS 10 प्रतिशत आरक्षण गरीब सामान्य वर्ग को दिया गया और राजस्थान के अतिरिक्त गुजरात, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, हरियाणा में EWS कैटेगरी में 5 साल की आयु सीमा में छूट प्रदान कर रखी है। हमारे राज्य में EWS वर्ग में आने वाले लाखों युवा उदासीन है हम सरकार से मांग करते है की POLICE SUB INSPECTOR की भर्ती में जल्द से जल्द EWS में आयु सीमा की छूट 5 साल करने का कष्ट करें।

About Manish Mathur