एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम

Editor-Manish Mathur 

जयपुर 18 मार्च 2021  – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,उदयपुर के संगठक  इकाई अनुसंधान निदेशालय द्वारा संचालित आईसीएआर द्वारा प्रायोजित अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 17 मार्च 2021 को कृषि अनुसंधान उप केंद्र वल्लभनगर पर आयोजित किया गया  । प्रशिक्षण सब्जी एवं फलों में उन्नत तकनीकों द्वारा उत्पादकता बढ़ाना विषय पर आयोजित किया गया । प्रशिक्षण प्रभारी डॉक्टर हरिसिंह  ने फल एवं सब्जियों की खेती कर अतिरिक्त आय, रोजगार प्राप्त करने की अपार संभावना पर विस्तृत जानकारी किसानों को दी।

डॉ कपिल देव आमेटा सहायक आचार्य उद्यान ने सब्जियों फलों की उन्नत तकनीकी एवं वैज्ञानिक विधि द्वारा इसकी खेती पर प्रकाश डाला फलों एवं सब्जियों में आने वाली बीमारियों की जानकारी दी ।किसानों ने फल और सब्जियों की खेती संबंधित कई जानकारी प्रश्नोत्तर के माध्यम से ली। डॉ एलएन दशोरा आचार्य   सस्य विज्ञान ने समन्वित कृषि प्रणाली की जानकारी दी ।उनहोने कहा की फसल के साथ साथ  सब्जी एवं फल उत्पादन  कर किसान  अतिरिक्त आय कमा सकते हैं। डॉक्टर एच एल बेरवा ने  फलों की खेती में नींबू बगीचा लगाने पर जोर दिया कहा कि  किसान  नींबू  के बगीचा लगा कर वर्ष पर अतिरिक्त आय काम सकते हैं। उन्होंने ने नींबू के बगीचे लगाने की विधि पर प्रकाश डाला । डॉक्टर आर एल सोनी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र वल्लभनगर उदयपुर ने कृषि संबंधित रोजगार के अवसर पर विस्तृत जानकारी दी।   प्रशिक्षण में नवानिया ,वल्लभनगर ,सिया खेड़ी, बामणिया ,तरावत एवं बंजारी गांव के 60  अनुसूचित जाती के किसानों ने भाग लिया ।प्रत्येक किसान को 20 पोधे निंबू के, 50 मिर्ची, 30 बैंगन ,30 लोकी  के,20 तोरई ,30 हरि मिर्चि के  30 बैंगन के 30 सिमला मिरची की पौध का का वितरण किया गया। नींबू एवं सब्जियों की उन्नत किस्म के पौधे एवं पौध का  वितरण किया गया।अनुसंधान केंद्र के मैनेजर श्री धनपाल कोठारी ने केंद्र की आई एफ एस इकाई एवं आंवले के बगीचे का भ्रमण कराया । केंद्र पर गीर गाय एवं सिरोही बकरी के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री धनपाल कोठारी ने आए हुए आए हुए प्रतिभागियों एवं अतिथियों का  धन्यवाद दिया

About Manish Mathur