Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 23 मार्च 2021 – ब्राह्मण समाज राजस्थान जयपुर जिला देहात के द्वारा 13 मई 2021 गुरुवार को कागलिया वाले बालाजी चौमू पर आयोजित होने वाले चतुर्थ जनेऊ (उपनयन) संस्कार के पोस्टर का विमोचन समाजसेवी गोपाल शर्मा के द्वारा किया गया इस दौरान समाजसेवी गोपाल शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण बालकों का जनेऊ (उपनयन) संस्कार 8 वर्ष में होना अनिवार्य है इससे बालक का शैक्षणिक बौद्धिक एवं मानसिक विकास होता है तथा ब्रह्मतेज की अभिवृद्धि, व वेद पढ़ने एवं यज्ञ करने का अधिकार प्राप्त होता है। शिक्षा में सफलता मिलती है गायत्री के जप से बालक में नव जागृति का संचार एवं बालक ओजस वह ऊर्जावान बनता है इस दौरान जिलाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी, जिला महासचिव बनवारी लाल शर्मा, जिला संगठन मंत्री रामस्वरूप शर्मा, मुरलीधर आदि उपस्थित थे।
पत्रिका जगत Positive Journalism