छात्राओं ने सीखे सफल उद्यमी बनने के गुर, महिला पॉलिटेक्निक में शुरू हुआ 5 दिवसीय कार्यक्रम

Editor-Dinesh Bhardwaj 
जयपुर 23 मार्च 2021  – जयपुर। गांधी नगर स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सोमवार को अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए निशुल्क: 5 दिवसीय महिला उद्यमिता विकास प्र​शिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस निशुल्क: प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उद्यमिता एवं प्रबंध विकास संस्थान की ओर से किया जा रहा है एवं राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम इस कार्यक्रम को प्रायोजित कर रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार की संकल्प योजान्तर्गत आयोजित करवाया जा रहा है। उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्राओं को सफल उद्य​मी बनने के गुर सिखाए जाएंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में ईएमआई से श्री अमरेन्द्र मिश्रा एवं श्री राजीव शर्मा, महिला पॉलिटेक्निक स्टूडेंट काउंसिल की प्रोक्टर श्रीमती आरती भटनागर, को—प्रोक्टर श्रीमती दीप्ति ​ज्यानि एवं कॉलेज प्रवक्ता डॉ. सुरेन्द्र सोनी उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम के अगले सत्र में मोटिवेशनल स्पीकर सुश्री अदिति दाद्यीच एवं एके इंटरनेशनल के प्रॉपराइटर श्री अवधेश पांडे ने छात्राओं को उद्यमिता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

About Manish Mathur