प्रियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया का सामाजिक गतिविधियों एवं समाज सेवा आदि क्षेत्रों में कार्य करने हेतु समाज रत्न अलंकरण समारोह संपन्न

Editor-Ravi Mudgal

जयपुर 01 मार्च 2021  – प्रियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया राजस्थान इकाई द्वारा पत्रकारों व सामाजिक विभूतियों का समाज रत्न सम्मान समारोह तथा प्रदेश कार्यकारिणी विस्तार कार्यक्रम आज कनक पैलेस वैशाली नगर वेस्ट जयपुर पर संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य जी महाराज पीठाधीश हाथोज आश्रम, विशिष्ट अतिथि हीरा नंद जी कटारिया ओलंपियन एवं वॉलीबॉल संघ, अध्यक्ष विशेष अतिथि उपेंद्र दाधीच वरिष्ठ पत्रकार व राजेंद्र सिंह राना प्रदेश अध्यक्ष राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) रहे इस अवसर पर समाज के अनेक प्रतिष्ठित गणमान्य विभूतियों सहित पी पी आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा राकेश प्रजापति ,संदीप शर्मा उपस्थिति थे प्रदेश के पत्रकारों द्वारा समाज के लिए उत्कृष्ट कार्यों के संदर्भ में कार्य करने वाले सम्मानीय गुणीजन पत्रकारों को समाज रत्न अलंकरण से अलंकृत किया गया

साथ ही इस अवसर पर प्रदेश इकाई कार्यकारिणी का विस्तार किया गया व जयपुर जिला इकाई का भी विस्तार किया गया जल्द ही भारत भर में पी पी आई अपनी इकाइयों का विस्तार करेगा एवं पत्रकार हितों में कार्य करने की योजना तैयार करेगा जिसका की आगामी दिवसों में जल्द ही दिल्ली में एक आयोजन किया जा रहा है इस समारोह में पत्रकारों के लिए कार्य शाला करना पत्रकारों को अपने हितों की रक्षार्थ जागृत करना लंबे समय से चला आ रहा शोषित पत्रकार अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए किस प्रकार सरकार से अत्यंत आवश्यक सेवाएं प्राप्त करने हेतु संघर्ष करें जैसे कि पत्रकार अधिस्वीकरण की समस्या पर विचार किया गया जिससे सटीक शब्दों में वरिष्ठ पत्रकार रेखराज चौहान, श्रीमती आशा पटेलआदी ने संबोधित किया मंच संचालन पी पी आई प्रदेश सचिव विजय पाण्डेय ने किया।सम्मान पाने वालों (51) में सामाजिक कार्यकर्ता के साथ वरिष्ठ पत्रकार आशा पटेल,लता खंडेलवाल दैनिक भास्कर, अनिल यादव बेस्ट रिपोर्टर, रामकिशन A1 tv,पत्रकार रेखा गौड़,पत्रकार दिनेश सैनी,हिन्दुस्तान समाचार ,मनोज शर्मा दैनिक उद्योग आसपास,रजनीश शर्मा ,मनीष माथुर ,मृदुल पत्रिका, विवेक जादोन मरुधर बुलेटिन, बनवारी चंदवाड़ा संजीवनी टुडे, रेखराज चौहान दैनिक कामयाब कलम आदि का सम्मान किया गया !

साथ ही पीरियोडिकल प्रेस ऑफ़ इंडिया (राजस्थान इकाई ) ने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी में भरत शर्मा महासचिव, पन्नालाल शर्मा, उपाध्यक्ष, विजय पांडे, सचिव,अचल दीप सिंह, सचिव,लक्ष्मीकांत पारीक, उपाध्यक्ष, हरिकिशन झा,संयुक्त सचिव,श्याम सुंदर शर्मा, सह सचिव,भवर कंवर,सह सचिव व जिला जयपुर कार्यकारिणी में योगेंद्र कुमार कंडेरा को उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी,,मुकेश प्रधान, संयोजक,शत्रुन्जय सिंह, संयुक्त सचिव,शुभम सिधा, संगठन सचिव,शक्ति सिंह शेखावत, संयुक्त सचिव, आदित्य भट्ट, सांस्कृतिक सचिव दिलीप पारवानी,सचिव पद पर नियुक्त किया गया !

कार्यक्रम में बालमुकुन्द आचार्य ने पत्रकारों पर हो रहे हमलो पर रोष प्रकट करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू करने,पत्रकारो की आवाज को नही दबाने का सरकार से आग्रह किया साथ ही अगर सरकार अब भी नही समझी तो संत समाज भी मीडिया कर्मियों के साथ उग्रह आंदोलन करेगा !

आत्रेय ने बताया कि (पीपीआई ) संघटन हमेशा पत्रकारों के हितों की रक्षा व सम्मान के लिए विगत कई सालों से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सुरेंद्र शर्मा ने की। इस मौके पर राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी मौजूद रही !

About Manish Mathur