Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 29 मार्च 2021 – पुलिस थाना बाडी सदर, धौलपुर के बहादुर जवान श्री अवधेष शर्मा को सब-इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति देने के संदर्भ में एक प्रतिनिधि मण्डल ने कांग्रेस नेता एवं सर्व ब्राह्मण महासभा के राश्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्र के नेतृत्व में पुलिस महानिदेषक श्री एम.एल. लाटर से मुलाकात की।
मिश्र ने डीजीपी लाठर को बताया कि कुख्यात दस्यु केशव डकैत एवं उसकी गैंग के साथ हुई पुलिस मुठभेड में बाडी सदर थाना के जवान अवधेष षर्मा को पेट में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसने अपनी जान पर खेलकर अपने से पिछे चल रही पुरी पुलिस पार्टी की जान को अपने पेट में गोली खाकर बचाया। उसके शौर्य एवं साहस को देखते हुये सब-इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त किया जाये। जिससे की पुरी पुलिस बल का मनोबल भी बढेगा और अवधेष शर्मा के साथ न्याय होगा।
इस अवसर पर धौलपुर के ब्राह्मण नेता मोनू जगरिया ने बताया कि धौलपुर में पिछले 15 दिन से ब्राह्मण समाज इस मांग को लेकर धरने पर है। पुरी वार्ता के पश्चात महानिदेषक लाठर ने विष्वास दिलाया कि अवधेष शर्मा के साथ न्याय होगा और जल्द ही उनको पदोन्नती मिलेगी।
मिश्र के साथ प्रतिनिधि मण्डल में धौलपुर के ब्राह्मण नेता मोनू जगरिया, मुथरेश शर्मा, लोकेश शर्मा उपस्थित थे।
पत्रिका जगत Positive Journalism