Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 14 मार्च 2021 – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. नरेंद्र सिंह राठौड़ ने आज विश्वविद्यालय के संगठक कृषि महाविद्यालय, भीलवाड़ा को नई छात्र वाहिनी बस की सौगात दी। उन्होंने कहा कि एम पी यू ऐ टी कृषि छात्रों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। विश्वविद्यालय भविष्य में भी हमारे विद्यार्थियों को राज्य सरकार, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से और भी सुविधाएं उपलब्ध करवाता रहेगा । छात्र वाहिनी के उद्घाटन अवसर पर कृषि महाविद्यालय भीलवाड़ा के अधिष्ठाता डॉक्टर किशन जीनगर ओएसडी डॉ. धाकड़ एवं अन्य स्टाफ के साथ ही विश्वविद्यालय की वित्त नियंत्रक श्रीमती मंजुबाला जैन एवं एसओसी के सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में अधिष्ठाता डॉ किशन जीनगर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। Kishan
पत्रिका जगत Positive Journalism