do-not-compete-but-complement-iihmr-university-during-a-talk-on-envisioning-aatmanirbhar-bharat
do-not-compete-but-complement-iihmr-university-during-a-talk-on-envisioning-aatmanirbhar-bharat

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने श्री पीडी अग्रवाल स्काॅलरशिप की घोषणा की

Editor-Ravi Mudgal

जयपुर 07 अप्रैल 2021  – प्रमुख स्वास्थ्य सेवा संस्थान के रूप में प्रतिष्ठित आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने श्री पीडी अग्रवाल स्काॅलरशिप की घोषणा की है। इसके तहत मेधावी छात्रों को 1 लाख रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी और एससी/एसटी/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए फ्रीशिप्स का प्रावधान किया गया है। एमबीए हाॅस्पिटल एंड हैल्थ मैनेजमेंट, डिजिटल हैल्थ, फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट, रूरल मैनेजमेंट और डेवलपमेंट मैनेजमेंट कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को स्काॅलरशिप का लाभ मिलेगा।

मेधावी छात्रों को 1 लाख रुपए की छात्रवृत्ति और एससी/एसटी/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए फ्रीशिप्स

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट डाॅ. पी. आर. सोडानी ने कहा, ‘‘मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने का यूनिवर्सिटी का निर्णय उच्च शिक्षा में एक ऐसी ऐतिहासिक पहल है, जिसके माध्यम से युवा और प्रतिभावान उम्मीदवारों के बेहतर भविष्य के लिए निवेश करने का प्रयास किया गया है। हमने वंचित वर्ग के योग्य छात्रों को फ्री-शिप की अनुमति देकर शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शिक्षण शुल्क छूट की भी घोषणा की है।’’

सभी कार्यक्रमों के लिए छात्रवृत्ति और फ्रीशिप का विवरण इस प्रकार है-
ऽ एमबीए हाॅस्पिटल मैनेजमेंट
15 छात्रवृत्ति, प्रत्येक विद्यार्थी को 1,00,000 रुपए
ऽ पात्रता मापदंड
– एमबीबीएस में 65 प्रतिशत या इससे अधिक अंक
– बीडीएस में 75 फीसदी या उससे अधिक अंक
– किसी भी अन्य स्नातक डिग्री में 85 फीसदी या उससे अधिक अंक
– कैट/एक्सएटी में 85 पर्सेन्टाइल या उससे अधिक
– एमएटी/सीएमएटी/एनएमएटी में 95 पर्सेन्टाइल या उससे अधिक
ऽ एमबीए डिजिटल हैल्थ
5 छात्रवृत्ति, प्रत्येक विद्यार्थी को 1,00,000 रुपए
ऽ पात्रता मापदंड
– एमबीबीएस में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक
– बीडीएस में 70 फीसदी या उससे अधिक अंक
– किसी भी अन्य स्नातक डिग्री में 80 फीसदी या उससे अधिक अंक
– कैट/एक्सएटी में 85 पर्सेन्टाइल या उससे अधिक
– एमएटी/सीएमएटी/एनएमएटी में 95 पर्सेन्टाइल या उससे अधिक
ऽ एमबीए हाॅस्पिटल एंड हैल्थ मैनेजमेंट एंड एमबीए डिजिटल हैल्थ
– फ्रीशिपः प्रत्येक विद्यार्थी को 9.60 लाख रुपए
– 100 प्रतिशत फ्रीशिप उपलब्ध-एससी/एसटी/ओबीसी के लिए 1 सीट और ईडब्ल्यूएस के लिए 1 सीट
– फ्रीशिप प्राप्त करने के लिए मानदंडः प्रवेश के समय एमबीए हाॅस्पिटल एंड हैल्थ मैनेजमेंट और एमबीए डिजिटल हैल्थ के लिए (जीडी पीआई के सभी राउंड सहित) संयुक्त योग्यता के साथ तैयार मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी।
ऽ एमबीए फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट
15 छात्रवृत्ति, प्रत्येक विद्यार्थी को 1,00,000 रुपए
ऽ पात्रता मापदंड
– किसी भी स्नातक डिग्री में 75 फीसदी या उससे अधिक अंक
– सीएटी/एक्सएटी में 60 पर्सेन्टाइल या अधिक
– एमएटी/सीएमएटी/एनएमएटी में 80 पर्सेन्टाइल या उससे अधिक
– 100 प्रतिशत फ्रीशिप उपलब्ध-एससी/एसटी/ओबीसी के लिए 1 सीट और ईडब्ल्यूएस के लिए 1 सीट, फ्रीशिप की राशि- 8.40 लाख
– फ्रीशिप प्राप्त करने के लिए मानदंडः प्रवेश के समय जीडी पीआई के सभी राउंड सहित संयुक्त योग्यता के साथ तैयार मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी।
ऽ एमबीए रूरल मैनेजमेंट
15 छात्रवृत्ति, प्रत्येक विद्यार्थी को 1,00,000 रुपए
ऽ पात्रता मापदंड
– किसी भी स्नातक डिग्री में 50 फीसदी या उससे अधिक अंक
– सीएटी/एक्सएटी/एमएटी/सीएमएटी/एनएमएटी में 50 पर्सेन्टाइल या अधिक
– 100 प्रतिशत फ्रीशिप उपलब्ध-एससी/एसटी/ओबीसी के लिए 1 सीट और ईडब्ल्यूएस के लिए 1 सीट, फ्रीशिप की राशि- 5.25 लाख
– फ्रीशिप प्राप्त करने के लिए मानदंडः प्रवेश के समय जीडी पीआई के सभी राउंड सहित संयुक्त योग्यता के साथ तैयार मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी।
ऽ एमबीए डेवलपमेंट मैनेजमेंट
15 छात्रवृत्ति, प्रत्येक विद्यार्थी को 1,00,000 रुपए
ऽ पात्रता मापदंड
– किसी भी स्नातक डिग्री में 50 फीसदी या उससे अधिक अंक
– सीएटी/एक्सएटी/एमएटी/सीएमएटी/एनएमएटी में 50 पर्सेन्टाइल या अधिक
– 100 प्रतिशत फ्रीशिप उपलब्ध- एससी/एसटी/ओबीसी के लिए 1 सीट और ईडब्ल्यूएस के लिए 1 सीट, फ्रीशिप की राशि- 5.25 लाख
– फ्रीशिप प्राप्त करने के लिए मानदंडः प्रवेश के समय जीडी पीआई के सभी राउंड सहित संयुक्त योग्यता के साथ तैयार मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी।

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के बारे में

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी का उद्देश्य यूनिवर्सिटी का उद्देश्य स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रभावी नीतियों और रणनीतियों को विकसित करने के लिए दस्तावेज और इनपुट्स प्रदान करने के लिए नए ज्ञान और टैक्नोलाॅजी को विकसित करना है। पिछले साढ़े तीन दशकों से यूनिवर्सिटी सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वास्थ्य और अस्पताल प्रबंधन, फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट, हैल्थ इकोनाॅमिक्स और फाइनेंस, पाॅपुलेशन और रीप्रोडक्टिव हैल्थ, रूरल मैनेजमेंट, इंस्टीट्यूशनल नेटवर्किंग एंड केपेसिटी बिल्डिंग जैसे मुख्य क्षेत्रों में अनुसंधान, शिक्षा और क्षमता निर्माण में जुटा हुआ है। यूनिवर्सिटी के एक्जीक्यूटिव एजुकेशन डिवीजन को उच्च गुणवत्ता के आवश्यकता-आधारित ओपन एनरोलमेंट मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम्स (एमडीपी) और कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम्स (सीटीपी) डिजाइन करने और वितरित करने में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है।

इस डिवीजन ने प्रमुख बहुराष्ट्रीय निगमों, स्वास्थ्य संगठनों, अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी एजेंसियों और डब्ल्यूएचओ, यूएनडीपी और यूनिसेफ जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के लिए ट्रेनिंग और डेवलपमेंट संबंधी आवश्यकताओं को पूरा किया है। यूनिवर्सिटी अपनी एक्जीक्यूटिव एजुकेशन के साथ एक संवेदनशील, जिम्मेदार और लचीले तरीके से एक्जीक्यूटिव डेवलपमेंट की जरूरतों को पूरा करने के लिए नवीन आवश्यकता आधारित कार्यक्रमों को डिजाइन और विकसित करने में संलग्न है।

यूनिवर्सिटी ने प्रमुख विश्वविद्यालयों और संस्थानों के साथ सहयोग किया है, जिनमें जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी, ब्लूमबर्ग स्कूल आॅफ पब्लिक हैल्थ, कर्टिन यूनिवर्सिटी, पर्थ, ऑस्ट्रेलिया, चेस्टर यूनिवर्सिटी, यूके, अमेरिकन सोसायटी फाॅर क्वालिटी, झेपीगो और एसईएआरसीएच शामिल हैं।

About Manish Mathur