भारतपे ने पार्थ जोशी को चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त किया

नई दिल्ली, 28 जून, 2021- व्यापारियों के लिए भारत की अग्रणी वित्तीय सेवा कंपनी भारतपे ने आज पार्थ जोशी को भारतपे में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। ग्लोबल मार्केटिंग लीडर पार्थ को भारत और विदेशी बाजारों में ब्रांड बनाने का व्यापक अनुभव है। पार्थ जोशी भारतपे के ग्रुप प्रेसिडेंट सुहैल समीर के साथ मिलकर काम करेंगे। लीडरशिप संबंधी पदों पर इस साल भारतपे द्वारा यह चैथी प्रमुख नियुक्ति है। कंपनी ने पहले ही गौतम कौशिक (पूर्व-एमडी और सीईओ, पेबैक) की नियुक्ति की घोषणा की है, जो भुगतान व्यवसाय का नेतृत्व करते हैं, सुमीत सिंह (पूर्व-पार्टनर, अमरचंद मंगलदास) को जनरल काउंसल और हैड आॅफ कॉर्पोरेट स्ट्रेटेजी और अमित जैन को चीफ रिस्क ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है। .

भारतपे ने उम्मीद जताई है कि पार्थ कंपनी के निरंतर विकास को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड, उत्पाद विकास और विपणन की अपनी गहन समझ को यहां भी लागू करेंगे। इससे पहले अतीत में पार्थ ने विभिन्न क्षेत्रों में बहु-राष्ट्रीय कंपनियों में कई ब्रांडों को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारतपे में शामिल होने से पहले वे सिंगापुर की कंपनी रेकिट में हैड ऑफ मार्केटिंग-ग्लोबल एक्सपेंशन मार्केट्स का दायित्व निभा रहे थे। वे जीएसके और ल ओरियल में मार्केटिंग संबंधी विभिन्न भूमिकाएं भी निभा चुके हैं। पार्थ एमडीआई, गुड़गांव के पूर्व छात्र हैं।

 

पार्थ की नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए भारतपे के को-फाउंडर और सीईओ अशनीर ग्रोवर ने कहा, ‘‘चूंकि हम बड़ी उम्मीदों और व्यापक महत्वाकांक्षाओं के साथ आगे बढ़ते हैं, ऐसे में हमारे लिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि कंपनी की ब्रांड और मार्केटिंग रणनीति हमारे विकसित व्यवसाय के साथ तालमेल बनाए रखे। पार्थ का हमारी नेतृत्व टीम में शामिल होने पर मैं उनका गर्मजोशी से स्वागत करना चाहता हूं। मुझे विश्वास है कि एफएमसीजी दिग्गजों के साथ पार्थ का अनुभव महत्वपूर्ण होगा क्योंकि हम लाखों व्यापारियों के बीच भारतपे को एक पसंदीदा वित्तीय सेवा और क्रेडिट पार्टनर के रूप में दर्जा दिलाने की इच्छा रखते हैं। साथ ही, उपभोक्ताओं की उम्मीदों और उनके व्यवहार के बारे में उनकी गहरी समझ भी हमारे लिए महत्वपूर्ण होगी क्योंकि हम समस्त ग्राहकों के लिए बीएनपीएल (अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें) जैसे उत्पादों का निर्माण करते हैं और आने वाले समय में भारत में पेबैक को एक ऊंचे पैमाने पर पहुंचाना चाहते हैं।’’

 

पार्थ ने कहा, ‘‘भारतपे ने पिछले कुछ वर्षों में शानदार विकास की गति को कायम रखा है। यह अभूतपूर्व है कि कैसे भारत ने डिजिटल भुगतान स्वीकार किया है और भारतपे इस परिवर्तन में सबसे आगे रहा है। मैं अपने ग्राहकों के लिए भारतपे को पसंदीदा ब्रांड के रूप में बनाने के लिए उत्सुक हूं। हमारे पास उपभोक्ताओं के लिए भी बड़ी योजनाएं हैं और मैं इस व्यवसाय का निर्माण करने वाली टीम के साथ काम करते हुए इसका नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं।’’

 

About Manish Mathur