आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योररेंस ने पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन एवं लाभदेयता दर्ज करायी

मुंबई, 28 जुलाई, 2021 :आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्‍योरेंस ने नये-नये उत्‍पादों, मजबूत वितरण नेटवर्क, दमदार टेक्‍नोलॉजी आर्किटेक्‍चर एवं बेहतरीन ग्राहक सेवा के दम पर वित्‍त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में नये बिजनेस एवं लाभदेयता में मजबूत वृद्धि दर्ज कराया है। महत्‍वपूर्ण ढंग से, कंपनी इस तिमाही के दौरान 14.7 प्रतिशत की हिस्‍सेदारी के साथ नये व्‍यवसाय की बीमा राशि की दृष्टि से संपूर्ण रूप से बाजार अग्रणी भी बन चुकी है।

कंपनी ने नये बिजनेस के अपने वॉल्‍यूम (वीएनबी) में 78 प्रतिशत की दमदार वृद्धि दर्ज करायी, जो `358 करोड़ रु. हो गया है। कंपनी को नये बिजनेस से प्राप्‍त प्रीमियम में भी 71 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले बढ़कर `2,559 करोड़ हो चुका है जो बिजनेस की शानदार वृद्धि को दर्शाता है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्‍योरेंस के मुख्‍य वितरण अधिकारी, श्री अमित पालटा ने कहा, ”यह बेहद चुनौतीपूर्ण समय है और इस दौरान हमारा ध्यान जरूरत के समय में अपने ग्राहकों के साथ खड़े रहने पर रहा है। इस संदर्भ में, अपने उद्देश्य के अनुरूप, हम अत्यंत संवेदनशीलता और गति के साथ वास्तविक दावों का निपटारा कर रहे हैं। कुल मिलाकर, पिछले 20 वर्षों से हम ग्राहकों के भरोसे पर खरा उतरने और ग्राहकों एवं उनके परिवारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने में सबसे आगे रहे हैं।

वित्‍त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में, हमारे वीएनबी में 78% की वृद्धि हुई और नए व्यापार प्रीमियम में 71% की वृद्धि हुई, जो लाभप्रदता और प्रदर्शन दोनों को दर्शाते हैं। महत्वपूर्ण रूप से, हम 14.7% की हिस्सेदारी के साथ नए व्यापार बीमा राशि के मामले में भी समग्र बाजार नेता बन गए हैं। प्रबंधन के तहत इक्विटी संपत्ति भी 31% बढ़ी और अब 1 लाख करोड़ से अधिक हो गई है। यह चौतरफा विकास हमारे ग्राहकों द्वारा हम पर दिखाए गए भरोसे को दर्शाता है। हम दृढ़ता से मानते हैं कि हमने दावों को तेजी से निपटाने की अपनी क्षमता के माध्यम से अपने ग्राहकों का विश्वास अर्जित किया है।

पहली तिमाही में, कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ने के चलते हमने कोविड-19 के अधिक दावों का निपटारा किया। हमने लगभग `500 करोड़ की अतिरिक्‍त राशि अलग रख दी है जिससे कि भविष्‍य में कोविड-19 से जुड़े दावों का निपटारा कर सकें। कुल मिलाकर, हम `2,278 करोड़ के दावों का निपटारा कर चुके हैं। हमारा सॉल्‍वेंसी अनुपात 194 प्रतिशत है, जो कि 150 प्रतिशत की विनियामक आवश्‍यकता की तुलना में काफी अधिक है और यह ग्राहकों से प्राप्‍त दावों का निपटारा करने की हमारी क्षमता को दर्शाता है।

About Manish Mathur