महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड ने इक्विटी बाजारों में दीर्घावधि में पूंजी जुटाने वाले निवेशकों के लिए महिंद्रा मैनुलाइफ फ्लेक्सी कैप योजना शुरू की

मुंबई, 29 जुलाई, 2021-महिंद्रा मैनुलाइफ इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व नाम- महिंद्रा एसेट मैनेजमेंटकंपनी प्राइवेट लिमिटेड), महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड (एमएमएफएसएल) और मैनुलाइफ मैनेजमेंट (सिंगापुर) का 51ः49 का संयुक्त उद्यम है। कंपनी ने ’महिंद्रा मैनुलाइफ फ्लेक्सी कैप स्कीम’ लॉन्च की है, जो लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करने वाली एक ओपन एंडेड डायनेमिक इक्विटी स्कीम है। यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो बाजार पूंजीकरण में इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों के विविध पोर्टफोलियो में निवेश करके लंबी अवधि मंे पूंजी जुटाने के अवसर की तलाश कर रहे हैं।

महिंद्रा मैनुलाइफ फ्लेक्सी कैप योजना (’स्कीम’) में टॉप-डाउन दृष्टिकोण और बॉटम-अप स्टॉक चयन के आधार पर पोर्टफोलियो आवंटन होगा। फंड में बाजार पूंजीकरण के अवसरों में निवेश करने के लिए लचीलापन और मुख्य निवेश अवसरों (मध्यम से दीर्घावधि की कंपाउंडिंग स्टोरीज) और सामरिक निवेश के अवसरों (जैसे चक्रीय क्षेत्र, कमोडिटी चक्र, आदि के लिए) के मिश्रण के साथ पोर्टफोलियो का निर्माण करना। योजना में इक्विटी और इक्विटी से संबंधित उपकरणों में न्यूनतम 65 फीसदी निवेश होगा।

महिंद्रा मैनुलाइफ इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री आशुतोष बिश्नोई ने कहा, ‘‘भारतीय इक्विटी बाजारों ने कोविड-19 महामारी की दूसरी भयंकर लहर के बावजूद अपनी उछाल को बरकरार रखा है। मार्च 2020 के अंत में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद से बेंचमार्क इंडेक्स लगभग दोगुना हो गया है। हालांकि बहुत संभावना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में व्याप्त विभिन्न अनिश्चितताओं के कारण इक्विटी बाजार अस्थिर रह सकते हैं। फ्लेक्सी कैप फंड बाजार चक्रों में स्थिर रिटर्न देने में सक्षम हैं और विविध दृष्टिकोण के लिए उनकी सराहना की जाती है जो जोखिम और रिटर्न के बीच संतुलन सुनिश्चित करता है। अपेक्षित आर्थिक सुधार से किसी भी संभावित उछाल को पकड़ने के लिए जरूरत पड़ने पर मिड और स्मॉल-कैप में स्विच करने का लचीलापन इन फंडों को प्रशंसनीय बनाता है।’’

नया फंड ऑफर 30 जुलाई, 2021 को खुलेगा और 13 अगस्त, 2021 को बंद हो जाएगा। यह स्कीम 25 अगस्त, 2021 से निरंतर बिक्री और पुनर्खरीद के लिए फिर से खुल जाएगी।

योजना 65 फीसदी इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश करेगी, और इसमें ट्राइ-पार्टी रेपो, रिवर्स रेपो सहित ऋण और मुद्रा बाजार प्रतिभूतियों में 35 फीसदी तक और आरईआईटी और इनविट द्वारा जारी इकाइयों में 10 फीसदी तक निवेश करने का विकल्प होगा। आवंटन के विस्तृत पैटर्न के लिए स्कीम के एसआईडी/केआईएम को देखें, जो हमारी वेबसाइट www.mahindramanulife.com  पर उपलब्ध है या नजदीकी आईएससी पर विजिट करें।.

महिंद्रा मैनुलाइफ इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के चीफ इनवेस्टमेंट आॅफिसर-इक्विटी, श्री कृष्णा संघवी ने कहा, ‘‘महिंद्रा मैनुलाइफ फ्लेक्सी कैप स्कीम उन निवेशकों के लिए आदर्श है जो एक चुस्त विविध फंड की तलाश में हैं। फंड में मजबूत जीसीएमवी प्रक्रिया होगी, जो आंतरिक निवेश ढांचा स्टॉक का उचित मूल्यांकन या मूल्यांकन अंतराल (उचित मूल्यांकन बनाम बाजार मूल्य) का अनुमान लगाने में मदद करती है, यदि कोई हो। कैटालिस्ट्स की पहचान के आधार पर अवसरों की पहचान की जाती है जो शेयरों की री-रेटिंग के जरिए वैल्यूएशन गैप को पाटने में मदद करते हैं।’’

यह उत्पाद उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो चाह रहे हैंः

ऽ लंबी अवधि की पूंजी में वृद्धि।

ऽ बाजार पूंजीकरण में इक्विटी और इक्विटी से संबंधित उपकरणों के विविध पोर्टफोलियो में निवेश।

About Manish Mathur