एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने 30 जून, 2021 को समाप्त् तिमाही में 3,345 करोड़ रु. का नया बिजनेस प्रीमियम दर्ज कराया

नई दिल्ली, 27 जुलाई, 2021- एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस, जो देश के अग्रणी जीवन बीमाकर्ताओं में से एक है, ने 30 जून, 2021 को समाप्‍त तिमाही में 3,345 करोड़ रु. का नया बिजनेस प्रीमियम दर्ज कराया, जबकि 30 जून, 2020 को समाप्‍त तिमाही में यह 3,059 करोड़ रु. था। 30 जून, 2020 को समाप्‍त आलोच्‍य तिमाही के मुकाबले रेगुलर प्रीमियम में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सुरक्षा पर स्‍पष्‍ट जोर देते हुए, एसबीआई लाइफ का प्रोटेक्‍शन न्‍यू बिजनेस प्रीमियम 30 जून, 2021 को समाप्‍त तिमाही को 428 करोड़ रु. रहा, जिसमें 46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। प्रोटेक्‍शन इंडिविजुअल न्‍यू बिजनेस प्रीमियम ने 30 जून, 2021 को समाप्‍त तिमाही में 75 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह 132 करोड़ रु. रहा। इंडिविजुअल न्‍यू बिजनेस प्रीमियम 30 जून, 2020 को समाप्‍त आलोच्‍य तिमाही के मुकाबले 37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,836 करोड़ रु. रहा।

30 जून, 2021 को समाप्‍त तिमाही में एसबीआई लाइफ का कर-पश्‍चात मुनाफा 223 करोड़ रु. रहा।

कंपनी का सॉल्‍वेंसी रेशियो जबरदस्‍त रहा है और यह 30 जून, 2021 को 2.15 रहा जबकि जबकि विनियामक आवश्‍यकता 1.50 थी।

एसबीआई लाइफ का एयूएम भी 32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 30 जून, 2021 को 2,31,559 करोड़ रु. रहा, जब‍कि यह‍ 30 जून, 2020 को 1,75,355 करोड़ रु. रहा और डेट-इक्विटी मिक्‍स 72:28 रहा। 90 प्रतिशत डेट इन्‍वेस्‍टमेंट्स AAA और सॉवरेन इंस्‍ट्रुमेंट्स में हैं।

कंपनी के विविधीकृत वितरण नेटवर्क में 2,12,821 प्रशिक्षित बीमा प्रोफेशनल्‍स हैं और देश भर में 947 कार्यालयों के साथ इसकी व्‍यापक मौजूदगी है। इसके नेटवर्क में मजबूत बैंकेश्‍योरेंस चैनल, एजेंसी चैनल एवं अन्‍य जैसे कि कॉर्पोरेट एजेंट्स, ब्रोकर्स, माइक्रो एजेंट्स, कॉमन सर्विस सेंटर्स, इंश्‍योरेंस मार्केटिंग फर्म्‍स, वेब एग्रीगेटर्स एवं डाइरेक्‍ट बिजनेस शामिल हैं।

30 जून, 2021 को समाप्‍त तिमाही में प्रदर्शन

  • वैल्‍यू ऑफ न्‍यू बिजनेस (VoNB)* 52% की वृद्धि के साथ 389 करोड़ रु.
  • VoNB मार्जिन*400 आधार अंक बढ़कर 1% हो गया
  • 9 प्रतिशत बाजार हिस्‍सेदारी के साथ 1,386 करोड़ रु. के इंडिविजुअल रेटेड प्रीमियम में प्राइवेट मार्केट लीडरशिप
  • प्रोटेक्‍शन एनबीपी में 46 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि के साथ 428 करोड़ रु. और प्रोटेक्‍शन शेयर में 320 आधार अंक की वृद्धि
  • 1,386 करोड़ रु. के इंडिविजुअल रेटेड प्रीमियम (आईआरपी) में प्राइवेट मार्केट लीडरशिप के साथ 9% बाजार हिस्‍सेदारी
  • प्रोटेक्‍शन एनबीपी में 46 प्रतिशत की दमदार वृद्धि के साथ 428 करोड़ रु. और प्रोटेक्‍शन शेयर में 320 आधार अंक की वृद्धि
  • इंडिविजुअल न्‍यू बिजनेस प्रीमियम में 37 प्रतिशत की दमदार वृद्धि के साथ 1,836 करोड़ रु.
  • 13वां मासिक परसिस्‍टेंसी अनुपात $ 295 आधार अंक बढ़कर 50% हुआ
  • 15 का मजबूत सॉल्‍वेंसी रेशियो
  • प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (AuM) 32% बढ़कर 2,31,559 करोड़ रु. की हो गयीं

*प्रभावी कर दर आधार पर

$प्रीमियम आधार पर

 

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के विषय में

एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस (‘एसबीआई लाइफ’/’कंपनी’), जो भारत की सबसे भरोसेमंद जीवन बीमा कंपनियों में से एक है, की स्‍थापना अक्‍टूबर 2000 में हुई थी। यह मार्च 2001 से भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) में पंजीकृत है।

भारत के लाखों परिवारों की सेवा के लिए, एसबीआई लाइफ के उत्‍पादों की विविधीकृत रेंज प्रोटेक्‍शन, पेंशन, बचत एवं स्‍वास्‍थ्‍य समाधानों के जरिए व्‍यक्तियों और सामूहिक ग्राहकों के लिए है।

‘कस्‍टमर-फर्स्‍ट’ एप्रोच पर आधारित, एसबीआई लाइफ सेवा के उच्‍च नैतिक मानकों का पालन करते हुए अपने ग्राहकों को आसानीपूर्वक दावा निपटारा अनुभव प्रदान करने और विश्व स्तरीय परिचालन दक्षता बनाए रखने पर भारी जोर देता है। यही नहीं एसबीआई लाइफ अपने ग्राहकों वितरकों और कर्मचारियों को एक समान रूप से बेहतरीन डिजिटल अनुभव प्रदान करने के प्रति संकल्पित है।

एसबीआई लाइफ अपने 947 ऑफिसेज, 17333 कर्मचारियों, लगभग 157,792 एजेंट्स के विशाल एवं उत्पादक व्यक्तिगत एजेंट नेटवर्क, 58 कॉरपोरेट एजेंट्स, 14 पार्टनर के व्यापक रूप से फैले बैंक एस्योरेंस नेटवर्क, 29 हजार से अधिक पार्टनर शाखाओं, 107 ब्रोकर्स और अन्य इंश्योरेंस मार्केटिंग फर्म के जरिए देशभर में फैली अपनी व्यापक मौजूदगी के साथ सभी के लिए इंश्योरेंस को सुलभ बनाने का प्रयास करता है।

ग्राहकों के लिए हितकारी कार्य करने के अलावा, कंपनी अपने कर्मचारियों के लिए सेहतमंद एवं लचीला कार्य परिवेश उपलब्‍ध कराने के प्रति भी वचनबद्ध है ताकि वो व्‍यक्तिगत एवं पेशेवर ढंग से उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन कर सकें।

एसबीआई लाइफ समाज को वापस देने की संस्कृति को दृढ़ता से प्रोत्साहित करता है और इसने बाल शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, आपदा राहत और पर्यावरण उन्नयन के क्षेत्रों में पर्याप्त योगदान दिये हैं। 2020-21 में, कंपनी ने विभिन्न सीएसआर हस्तक्षेपों के माध्यम से 4.30 लाख से अधिक प्रत्यक्ष लाभार्थियों को फायदा पहुंचाया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (‘बीएसई’) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (‘एनएसई’) पर सूचीबद्ध, इस कंपनी के पास 20.0 बिलियन रुपये की अधिकृत पूंजी और 10.0 बिलियन रु. की चुकता पूंजी है। प्रबंधनाधीन परिसपंत्ति 2,315.6 बिलियन रु. है।

अधिक जानकारी हेतु, कृपया हमारी वेबसाइट –www.sbilife.co.in पर जाएं और फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्‍टाग्राम एवं लिंक्‍डइन पर हमसे जुड़ें।

(उपरोक्‍त संख्‍याएं और आंकड़े 30 जून, 2021 को समाप्‍त तिमाही के हैं)

About Manish Mathur