आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने हासिल की वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान संगठन (एसआईआरओ) की मान्यता

जयपुर, 06 अगस्त, 2021- पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च यूनिवर्सिटी के तौर पर प्रतिष्ठित आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (डीएसआईआर) के संगठन वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान संगठन (एसआईआरओ) की प्रतिष्ठित मान्यता हासिल की है। यूनिवर्सिटी को यह मान्यता वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान संगठनों (एसआईआरओ) को मान्यता प्रदान करने की 1988 की योजना के तहत प्रदान की गई है।
इस प्रतिष्ठित मान्यता पर टिप्पणी करते हुए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी ने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ने आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय, जयपुर को एक वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान संगठन (एसआईआरओ) के रूप में मान्यता दी है। आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय को मिली यह मान्यता हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे अब स्वास्थ्य के मानकों में सुधार के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए एक शोध विश्वविद्यालय के रूप में हमारे मिशन और लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।’’

About Manish Mathur