मिरेकल ग्रुप ऑफ़ कंपनीज की प्रीमियर लीग में विजेता बनी जयपुर रॉयल्स

जयपुर 16 अगस्त मिरेकल ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा 14-15 अगस्त 2021 को मिरेकल प्रीमियर लीग का आयोजन मणिपाल विश्वविद्यालय के क्रिकेट मैदान पर किया गया | इस प्रतियोगिता में मिरेकल कंपनीज के सभी यूनिट्स के कर्मचरियों ने भाग लिया, जिसमें जयपुर पंजाब गुजरात सभी जगह की 6 टीमों ने भाग लिया | प्रतियोगिता का आयोजन कोवीड 19 की गाइडलाइन्स को मध्यनजर किया गया |
कंपनी द्वारा कराई गई मिरेकल प्रीमियर लीग (एमपीएल) मैं सभी कर्मचारी एवम उनके परिवारजन ने दर्शकदीर्घा मैं उपस्थित होकर प्रतियोगिता मैं खेल रही टीमों का होसला अफजाई की |

इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य उन लोगो को प्रोत्साहित करना था , जिन्होंने कोरोना-काल के कठिन दोर में अपने परिवार से दूर रहकर अपनी बहुमूल्य सेवाएं दी एवम खाद्य एवम मेडिसिन के लिए निरंतर प्रयासरत रहे कर देशहित में योगदान दिया |

इसके अलावा मिरेकल ग्रुप द्वारा सवतंत्रता दिवस के उपलक्ष में प्रतियोगिता के दोरान झंडारोहण किया एवम 100 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया |कंपनी द्वारा लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों का सम्मान भी किया जो कि पिछले 10 से 15 वर्षों से लगातार कंपनी को अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं, प्रतियोगिता के समापन पर कंपनी के संस्थापक एवम प्रतियोगिता के आयोजक श्री मान हेमेन्द्र अग्रवाल , श्री मान लोकेश अग्रवाल एवम श्री मान अमित अग्रवाल द्वारा विजेता टीम एवम सभी टीमों का सम्मान किया गया | विजेता टीम जयपुर रॉयल्स को 51000 रु , की प्रोत्साहन राशी एवम ट्रोफी व मोमेंटोस से सम्मानित किया गया तथा साथ में ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को सर्टिफिकेटस व पुरुस्कार दिए गये एवम दर्शकों का शुक्र गुजार किया |

आपको यह भी बता दें कि कंपनी द्वारा समय-समय पर अपने कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करने के लिए कई तरह की सोशियल एक्टिविटीज पहले भी की जाती रही है… .. चलिए आपको बताते हैं क्या करती है कंपनी….
मिरेकल ग्रुप ऑफ कंपनी जोकि राजस्थान के जयपुर आधारित कंपनी हैं कंपनी की शुरुआत 2010 में हुई…. कंपनी के प्रमोटर हेमेंद्र अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल हैं…. कंपनी पैकेजिंग मैटेरियल निर्माण एवं कोरोगेटेड बॉक्स निर्माण में संलग्न है…. वर्तमान में कंपनी की निर्माण इकाई जयपुर,पंजाब, गुजरात एवं बिहार में हैं… कंपनी द्वारा एफएमसीजी एडिबल ऑयल फार्मा एवं कॉस्मेटिक निर्माण करने वाली इंडस्ट्रीज के लिए पैकेजिंग का कार्य करती है साथ ही कंपनी कोरोगेटेड बॉक्स, लेबल्स फ्लैक्सिबल पैकेजिंग एचडीपीई जार एवं मोनू कार्टून के निर्माण में भी संलग्न है

कंपनी प्रमोटर के विजन की बात करें तो प्रमोटर का मानना है कि कर्मचारी किसी भी कंपनी की नीव होती है और उनके हितों की रक्षा करना किसी भी कंपनी का प्रथम उद्देश्य होना चाहिए…

कंपनी ने अपने कर्मचारियो के हितों का ध्यान रखने के साथ साथ देश हित में कार्य करते हुए कोरोना काल में हॉस्पिटल के अंदर गत्ते से निर्मित पलंग उपलब्ध कराये ताकि कोरोना के रोगियों का समय पे उपचार किया जा सके साथ ही भोजन सामग्री की व्यवस्था भी आमजन के लिए की गई. … कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को वैक्सीन लगाई गई. .. कंपनी प्रमोटर्स के अनुसार उनके द्वारा आगे भी समाज हित में लगातार कार्य किए जाएंगे

About Manish Mathur