वी ने ‘वी मुवीज़ एण्ड टीवी’ को ‘वी ऐप’ में किया इंटीग्रेट

भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने आज ‘वी मुवीज़ एण्ड टीवी ऐप’ को ‘वी ऐप’ में इंटीग्रेट कर अपनी क्षमता बढ़ाने की घोषणा की है, जिससे उपभोक्ता अपने पसंदीदा कंटेंट को आसानी से स्ट्रीम कर सकेंगे। यूज़र्स को सहज एवं नया अनुभव प्रदान करने के लिए वी ऐप अब ओटीटी ऐप के रूप में दोहरा मनोरंजन करेगा जो उपभोक्ताओं को बेहतरीन कंटेंट के साथ उत्पादों एवं सेवाओं की व्यापक रेंज उपलब्ध कराएगा।

वी के सबस्क्राइबर्स अब वी ऐप पर बेहतरीन कंटेंट का लाभ उठा सकतेे हैं, जिसमें शामिल हैः
ऽ 450 से अधिक लाईव टीवी चैनल जिनमें ज़ी टीवी, ज़ी सिनेमा, कलर्स एचडी, कलर्स इन्फीनिटी, डिस्कवरी, एमटीवी हिस्ट्री, सन टीवी, ज़ी बंगला, एनिमल प्लेनेट, निक आदि शामिल हैं।
ऽ लाईव न्यूज़ चैनल जैसे आज तक, इंडिया टीवी, सीएनबीसी आवाज़, रिपब्लिक टीवी, एबीपी न्यूज़, एनडीटीवी 24 ग 7, सीएनएन न्यूज़ आदि
ऽ ओटीटी ऐप्स जैसे वूट सलेक्ट, डिस्कवरी, लायन्सगेट प्ले, सननेक्स्ट और शेमारो मी पर प्रीमियम कंटेंट
यह इंटीग्रेटेड सर्विस अब एंड्रोइड के सभी यूज़र्स के लिए लाईव है और जल्द ही आईओएस के उपभोक्ताओं के लिए भी उपलब्ध होगी। आप https://myvi.in/VI_MTV के माध्यम से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

About Manish Mathur