जयपुर के तक्षिला बिज़नेस स्कूल ने कोविड के दौरान लगाई इंटरनेशनल प्लेसमेन्ट

Editor – Dinesh Bharadwaj

– 100% एजुकेशन लोन से स्टूडेंट्स और परिवार को करेंगे सपोर्ट

जयपुर, 8 सितम्बर। कोरोना आपदा के बाद जहां रोजगार एक चर्चा का विषय है वहीं राजस्थान के बिज़नेस स्कूल ने कोविड के दौरान इंटरनेशनल प्लेसमेंट्स उपलब्ध करवाई। जयपुर के तक्षिला बिज़नेस स्कूल के 2020 -2021 बैच के लगभग सभी स्टूडेंट्स की देश-विदेश की सबसे बड़ी कम्पनीज में प्लेसमेंट्स लगी है। इसी से सम्बंधित जानकारी देते हुए बुधवार को मानसरोवर स्थित तक्षिला बिज़नेस स्कूल कैंपस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान तक्षिला बिज़नेस स्कूल के निदेशक किशोर शर्मा और रिसर्च और इनोवेशन एडवाइजर डॉ. राजेश कोठरी ने मीडिया को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स को दी जा रही ट्रेनिंग, लाइव स्किल्स और प्रॉजेक्ट्स के साथ ही कॉर्प्रोट कल्चर से रूबरू होने का सफ़र साझा किया।साथ ही किस तरह से पूरे देश के लगभग 16 राज्यों से स्टूडेंट्स आज इस बिज़नस स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे है।

इस दौरान किशोर शर्मा ने बताया कि कोविड महामारी के बाद मौजूदा अर्थव्यवस्था को देखते हुए आज स्टूडेंट्स किसी भी तरह का प्रोफेशनल कोर्स करने से पहले सोच रहे है। इसी परेशानी को देखते हुए हम स्टूडेंट्स को बेहतर और विश्व के बेहतरीन प्लेसमेंट्स दिला रहे है। ऐसे में हमारे यहां के स्टूडेंट्स का एर्नस्ट और यंग, एस एंड पी ग्लोबल, आईटीसी लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, जोमेटो, रिलायंस जैसी कम्पनीज में प्लेसमेंट्स हुए है। इसी के साथ हम स्टूडेंट्स और उनके परिवार को सपोर्ट करने के उद्देश्य से 100% स्टूडेंट लोन बिना सिक्योरिटी भी उपलब्ध करवा के हर स्टूडेंट को मौका देने की कोशिश कर रहे है। इसी के साथ राजस्थान की किसी भी बिज़नेस स्कूल से ज्यादा अच्छी फैकल्टी होते हुए तक्षिला में देश के तीन जाने-माने सीईओ और दो वाईस चांसलर्स स्टूडेंट्स को थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल नॉलेज देते रहे है।

About Manish Mathur