विजयबाडी पथ नं. 03 व नानू नगर विकास समितियों का होगा नियमन 25 वर्ष का इंतजार होगा खत्म

Editor – Dinesh Bharadwaj
जयपुर, 13 सितम्बर। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में विगत 25 वर्षो से विजयबाडी पथ नं. 03 व नानू नगर विकास समितियों का नियमन नही हो पाया था जिसके कारण कॉलोनीवासी मूलभूत सुविधाओ के साथ-साथ अन्य तकनीकी समस्याओं से परेशान थे। उक्त समस्याओ के निजात दिलाने के लिए कांग्रेस नेता शीताराम अग्रवाल ने समस्याओ की गम्भीरता को देखते हुए तुरन्त कदम उठाया और जेडीसी गौरव गोयल से मुलाकात कर समस्याओें का समाधान किया गया जिसमें आयुक्त ने आश्वस्त किया है कि प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत उक्त कॉलोनीयों का नियमन कर दिया जायेगा।
कॉलोनीवासी व समिति के  पदाधिकारीगंणो ने सीताराम अग्रवाल एवं आयुक्त का आभार व्यक्त किया साथ ही साथ विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की समस्त कॉलोनीया जो किसी कारणवंस नियमन होने से वंचित हो गयी थी उनके लिए भी सीताराम अग्रवाल ने आयुक्त को ज्ञापन दिया और निवेदन किया गया कि वंचित सभी कॉलोनीयों का नियमन प्रशासन शहरो के संघ अभियान में नियमित किया जायें, काफी समय से लोहा मण्डी के विकास बाबत् व्यापारियों की मांग रही है कि लोहा मण्डी का विकास किया जाये और उनकी सभी समस्याओं को देखते हुए लोहा मण्डी विकास बाबत आयुक्त को सीताराम अग्रवाल के द्वारा ज्ञापन दिया गया। आयुक्त ने आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द सभी समस्याओ का निस्तारण किया जायेगा। इस दौरान प्रतिनिधी मण्डल के साथ कांग्रेस पार्षद महेश अग्रवाल वार्ड नं. 06 भी उपस्थित रहे।

About Manish Mathur