होण्डा 2 व्हीलर्स ने दर्ज की 18 फीसदी बढ़ोतरी, 430,683 युनिट्स की बिक्री के साथ किया अगस्त 2021 का समापन

गुरूग्राम, 03 सितम्बर, 2021: निरंतर सुधार के साथ आगामी त्योहारों के सीज़न में प्रवेश करते हुए, होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया ने आज अगस्त 2021 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों का ऐलान किया है। होण्डा ने अगस्त 2021 में कुल 430,683 युनिट्स बेचीं, जिनमें 401,469 युनिट्स की डोमेस्टिक बिक्री तथा 29,214 युनिट्स का निर्यात शामिल है।

पिछले महीने (जुलाई 2021) की तुलना में होण्डा की डोमेस्टिक सेल्स 18 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 4 लाख के आंकड़े को पार कर गई, जब कंपनी ने 384,920 युनिट्स बेचीं थीं (340,420 युनिट्स की डोमेस्टिक सेल्स और 44,500 युनिट्स का निर्यात)।

बाज़ार की स्थिति और अगस्त 2021 में बिक्री के रूझानों पर बात करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘अगस्त माह के साथ देश भर में त्योहारों की शुरूआत हो गई है। हर महीने इन्क्वायरी, कस्टमर वॉक-इन में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में रीटेल में बहुत अधिक सुधार होगा। इसके अलावा, सितम्बर माह में हम हाल ही में पेश की गई मोटरसाइकल सीबी 200एक्स की डिलीवरी भी शुरू कर रहे हैं।’

 

अगस्त 2021 के मुख्य बिन्दु

  • नए मॉडल का लॉन्चः 180-200 सीसी सेगमेन्ट में नए रूझान स्थापित करते हुए होण्डा 2व्हीलर्स इंडिया ने वर्चुअल लॉन्च के दौरान नई सीबी200एक्स का अनावरण किया। शहर में राईड करने वालों और सप्ताहान्त पर टूरिंग का लुत्फ़ उठाने वालों के लिए पेश की गई यह अरबन एक्सप्लोरर रु1,44,500 एक्सशोरूम, गुरूग्राम की कीमत पर उपलब्ध है।
  • सड़क सुरक्षाः एचएमएसआई ने ठाणे में अपने चिल्ड्रन्स टै्रफिक ट्रेनिंग पार्क की तीसरी सालगिरह का जश्न मनाया, इन 3 सालों में यहां 75,000 से अधिक नागरिकों को सड़क सुरक्षा पर शिक्षित किया जा चुका है। इसी के साथ एचएमएसआई ने रांची में भी अपने सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटर (एसडीईसी) की दूसरी सालगिरह का जश्न मनाया, जहां लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले तकरीबन 40,000 उम्मीदवारों को अब तक सड़क सुरखा पर शिक्षित किया जा चुका है।

 

  • होण्डा मोटरस्पोर्ट्सः

मोटो जीपी– पोल एस्परगारो ने ब्रिटिश ब्राण्ड प्रिक्स राउण्ड 12 में पांचवें स्थान पर रहते हुए सीज़न के सर्वश्रेष्ठ फिनिश के साथ शानदार परफोर्मेन्स दिया। नम मौसम के बीच मार्क मार्कीज़ राउण्ड 10 में आठवें पॉज़िशन पर रहे, वहीं राउण्ड 11 में रेपसोल होण्डा टीम ने बेहतीन प्रदर्शन किया।

आईएनएमआरसीः राजीव सेथु ने आईएनएमआरसी के पहले राउण्ड में 2 पोडियम फिनिश के साथ टीम का नेतृत्व किया। आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट कप सीबीआर 150आर और एनएसएफ250आर कैटेगरीज़ में युवा राइडरों ने शानदार परफोर्मेन्स दिया। इस जोश को आगे बढ़ाते हुए होण्डा ने नई कैटेगरी होण्डा होर्नेट 2.0 वन मेक रेस की शुरूआत की, जहां युवा राइडरों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका मिला।

 

 

 

About Manish Mathur