महिंद्रा लाइफस्पेॉसेज®बड़े पैमाने के आवासीय प्रोजेक्टस में ‘स्टे-इन-प्लेेस फॉर्मवर्क’ अपनाने वाली भारत की पहली रियल इस्टे्ट कंपनी बनी

मुंबई, 07 सितंबर, 2021– महिंद्रा लाइफस्‍पेस डेवलपर्स लिमिटेड (एमएलडीएल), जो महिंद्रा ग्रुप की रियल इस्‍टेट एवं इंफ्रास्ट्रक्‍चर विकास शाखा है, ने अधिक तेजी से निर्माण, बेहतर लागत एवं गुणवत्‍ता प्रबंधन के लिए कई नयी-नयी तकनीकों को अपनाये जाने की घोषणा की। ये अग्रणी तकनीकें विनिर्माण के प्रति नये एप्रोच की शुरुआत करती हैं और उम्‍मीद है कि भारतीय रियल इस्‍टेट में नये मैटेरियल्‍स एवं तकनीकों को तेजी से अपनाया जा सकेगा। महिंद्रा लाइफस्‍पेसज ने आज पालघर (मुंबई मेट्रोपॉलिटन रिजन) में अपने प्रोजेक्‍ट ‘महिंद्रा हैप्‍पीनेस्‍ट’ में इन तकनीकों का लाइव प्रदर्शन किया।

नई टेक्‍नोलॉजी का नाम लाभ
 

‘फ्लैट पैक – स्‍नैप लॉक’ स्‍टे-इन-प्‍लेस फॉर्मवर्क – ग्‍लोबल हाउसिंग टेक्‍नोलॉजी चैलेंज – इंडिया (जीएचटीसी-इंडिया), एमओएचयूए, भारत सरकार द्वारा ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ के अंतर्गत अनुमोदित छ: तकनीकों में से एक

 

1.    तीव्र निर्माण

2.    दीवारों की बेहतर फिनिश

3.    प्रेसिजन इंजीनियरिंग

4.    डिजाइन फ्लेक्सिबिलिटी

5.    प्राकृतिक संसाधनों जैसे कि पानी और बालू की कम खपत

6.    निम्‍न इंबॉडिड कार्बन

7.    वैकल्पिक निर्माण सामग्रियों जैसे कि प्‍लास्टिक कचरा, ग्‍लास फाइबर एवं इलेक्‍ट्रॉनिक कचरा आदि को उपयोग में लाने की संभावना

8.    पृथ्‍वी की उपजाऊ परत की रक्षा करता है

 

होलोग्राफिक कंप्‍यूटिंग

 

1.    डिजाइन से लेकर विकास तक की मूल्‍य श्रृंखला में क्‍लाउड-आधारित, रियल-टाइम, बहु हितभागी सहयोग

2.    अधिक तीव्रता से निर्माण

 

महिंद्रा लाइफ स्पेस डेवलपर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी,अरविंद सुब्रमण्‍यन ने कहा, “हमारी निर्माण प्रक्रिया में गुणवत्ता मानकों और प्रक्रियाओं को लगातार बढ़ाते हुए नई तकनीकों को अपनाना, रियल एस्टेट विकास चक्र में नवाचार की खाई को पाटने के हमारे लक्ष्य का अभिन्न अंग है।निर्माण मूल्य श्रृंखला में नए डिजिटल उपकरण और विधियां हमें अपने ग्राहकों के लिए अधिक मूल्य के साथ परियोजनाओं को तेजी से वितरित करने में सक्षम बनाती हैं; और हित धारकों के समूहों में पारदर्शिता और सहयोग को मजबूत करने में भी मदद करती हैं।”

 

महिंद्रा हैप्‍पीनेस्‍ट, पालघर में आयोजित ऑन-साइट प्रजेंटेशन में ‘रेबार ऑटोमोशन’ (विनिर्माण में रोबोटिक्‍स) का लाइव डेमो भी दिया गया, जो विनिर्माण समय को काफी हद तक कम कर देने में सक्षम है। इस आयोजन के दौरान भारतीय रियल इस्‍टेट इंडस्‍ट्री एवं अन्‍य संबंधित क्षेत्रों के गणमान्‍य लोग उपस्थित रहे।

 

कलजेन रियल्टी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक कार्तिक कोडाली ने कहा, “हमें भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में’ स्टे-इन-प्लेस फॉर्म वर्क’ तकनीक पेश करने के लिए महिंद्रा लाइफस्पेस ® के साथ सहयोग करने की खुशी है। हमारा समाधान वास्तविक समय के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संपूर्ण निर्माण जीवन चक्र को एकीकृत करता है जो हित धारकों, ट्रेड्स और प्रक्रियाओं के बीच तालमेल को सक्षम बनाता है।भारत के सबसे भरोसेमंद रियल एस्टेट ब्रांडों में से एक द्वारा कल जेन के समाधान को अपनाने से निर्माण उद्योग पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।”

About Manish Mathur