ओप्पो इंडिया ने ओप्पो रेनो6 प्रो 5जी दीवाली एडिशन, ओप्पो एफ19एस एवं ओप्पो एन्को बड्स ब्लू के स्पेशल एडिशन लॉन्च के साथ त्योहारों का स्वागत किया

नई दिल्ली, 29 सितंबर, 2021। अग्रणी ग्लोबल स्मार्ट डिवाईस ब्रांड, ओप्पो ने आज इन त्योहारों के लिए अपने स्पेशल एडिशंस के लॉन्च की घोषणा की। इस उत्पाद श्रृंखला में 41,990 रु. मूल्य में ऑल-न्यू ओप्पो रेनो6 प्रो 5जी गोल्ड दीवाली एडिशन, 19,990 रु. मूल्य में एफ19एस एवं 1,999 रु. में नए ब्लू कलर में एन्को बड्स शामिल हैं। ग्राहक ओप्पो एफ19एस 27 सितंबर को शाम 4 बजे से, ओप्पो रेनो6 प्रो 5जी दीवाली एडिशन एवं ओप्पो एन्को बड्स ब्लू 3 अक्टूबर, 2021 से फ्लिपकार्ट एवं मेनलाईन रिटेलर्स से खरीद सकेंगे।

ये स्पेशल एडिशन लॉन्च ओप्पो के फेस्टिव कैम्पेन, ‘लाईट अप न्यू बिगनिंग्स’ का हिस्सा हैं। इस कैम्पेन द्वारा यह ब्रांड लोगों को खुशी व सकारात्मकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। कॉमेडियन राहुल सुब्रमण्यम के साथ आस्कओप्पो के इंटरैक्टिव सत्र के दौरान ओप्पो इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, दमयंत सिंह खनोरिया ने इन नए एडिशंस का अनावरण किया और ओप्पो ने समुदाय को ब्रांड के साथ कनेक्ट होने एवं अपनी शंकाओं का समाधान करने के लिए आमंत्रित किया। दमयंत ने ग्राहकों द्वारा आस्कओप्पो के साथ ओप्पो के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए चुनिंदा सवालों का जवाब दिया।

ब्रांड न्यू ओप्पो रेनो6 प्रो 5जी दीवाली एडिशन मैजेस्टिक गोल्ड कलर में मैचिंग वॉलपेपर, यूआई एवं चार्जिंग इंटरफेस के साथ आता है। ओप्पो रेनो6 प्रो 5जी में उद्योग का प्रथम बोके फ्लेयर पोर्टेªट वीडियो है, जो पोटेªट एवं एआई हाईलाईट वीडियो में सिनेमेटिक बोके फ्लेयर इफेक्ट प्रदान करता है, ताकि आप रियल टाईम में प्रोफेशनल ग्रेड वीडियो ले सकें। रेनो6 प्रो 5जी में लेटेस्ट फ्लैगशिप मीडियाटेक डायमेंशिटी 1200 चिपसेट, ओप्पो का एक्सक्लुसिव रेनो ग्लो डिज़ाइन, स्मार्ट 5जी क्षमताएं, कलर्सओएस 11.3, 4500 एमएएच की बैटरी एवं 65 वॉट का सुपरवूक 2.0 फास्ट चार्जिंग की क्षमता है। इन सब खूबियों के बाद भी इस स्मार्टफोन की काफी स्लीक एवं लाईट-वेट बॉडी है।

ओप्पो रेनो6 प्रो 5जी दीवाली एडिशन के साथ, ओप्पो ने भारत में नया स्पेशल एडिशन ओप्पो एफ19एस भी लॉन्च किया। यह 5000 एमएएच बैटरी के साथ अब तक का सबसे स्लीक स्मार्टफोन है। इसमें एमोलेड डिस्प्ले एवं ओप्पो का प्रोप्रायटरी 33 वॉट का फ्लैश चार्जिंग टेक्नॉलॉजी है, जो अपने नाईट-चार्जिंग प्रोटेक्शन एवं तापमान नियंत्रण के साथ उच्च स्तर की सुरक्षा प्रदान करता है। यह स्मार्टफोन 72 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है और केवल 5 मिनट चार्ज करके आप 5 घंटे 45 मिनट तक की कॉलिंग या 2 घंटों तक यूट्यूब देखने लायक शक्ति पा सकते हैं। त्योहारों की थीम के अनुरूप, इस नए स्पेशल एडिशन ओप्पो एफ19एस में भारत का पहला एजी डिज़ाइन है, जो स्मार्टफोन को स्पेशल गोल्ड कलर प्रदान करता है। एफ19एस मौजूदा एफ-सीरीज़ में सबसे नया सदस्य है। इस सीरीज़ में एफ19, एफ19 प्रो, एफ19 प्रो+ 5जी हैं और यह स्मार्टफोन ग्लोईंग ब्लैक एवं ग्लोईंग गोल्डन कलर्स में मिलेगा।

इनके अलावा, ओप्पो ने अपने एंट्री-लेवल एन्को बड्स ब्लू के लॉन्च की घोषणा भी की। ये नए टीडब्लूएस कंसर्ट जैसा ऑडियो प्रदान करते हैं, इनमें एआई आधारित कॉल न्वाईज़-कैंसेलेशन टेक्नॉलॉजी है और इसकी बैटरी लाईफ 24 घंटे है। यह उत्पाद खास उन यूज़र्स के लिए बना है, अपने वायर्ड और पारंपरिक ब्लूटूथ ईयरफोन को पहले ट्रूली वायरलेस ईयरबड में अपग्रेड करना चाहते हैं।

इस कैम्पेन और आगामी लॉन्च के बारे में, दमयंत सिंह खनोरिया, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, ओप्पो इंडिया ने कहा, ‘‘ओप्पो मैनकाईंड के लिए टेक्नॉलॉजी का निर्माण करने में यकीन करता है और हमारे उत्पाद इस प्रतिबद्धता के वास्तविक प्रमाण हैं। हमें सकारात्मकता एवं त्योहारों की खुशी फैलाने के लिए अपने स्पेशल एडिशंस की श्रृंखला लॉन्च करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। चाहे आप नए युग के वीडियो क्रिएटर हों, जो वीडियोग्राफी के लिए सुपरफोन चाहता हो या फिर अपना स्लीक और स्टाईलिश स्मार्टफोन दिखाना चाहते हों, हम हर किसी को उसकी पसंद की चीज प्रदान करते हैं।’’

ओप्पो रेनो प्रो 5जी दीवाली एडिशन पर ऑफर

इन त्योहारों पर ग्राहकों को 10,000 रु. तक के बेनेफिट्स मिलेंगे, जिनमें आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक आदि द्वारा 4,000 रु. तक का कैशबैक शामिल है। इसके अलावा, ओप्पो मेनलाईन रिटेलर्स एवं ऑनलाईन स्टोर्सपर पे जीरो डाउन पेमेंट, ओप्पो प्रीमियम सर्विसेस, वन टाईम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर प्रदान कर रहा है। भारत के ग्राहक ओप्पो रेनो6 प्रो 5जी दीवाली एडिशन को प्रि ऑर्डर कर सकते हैं। यह 3 अक्टूबर, 2021 से बिकना शुरू होगा। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाईट देखें।

27 सितंबर से 30 सितंबर, 2021 के बीच ओप्पो एफ19एस पर ऑफर, केवल फ्लिपकार्ट के लिए।

 

ऑफर का प्रकार
बैंक कैशबैक सभी एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बीओबी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, कोटक बैंक और फेडरल बैंक के ग्राहकों के लिए 2000 रु. मूल्य का कैशबैक।
नॉन-ईएमआई कैशबैक कोटक, आईसीआईसीआई एवं बीओबी बैंक ग्राहकों के लिए
6 महीनों तक की नो-कॉस्ट ईएमआई सभी बैंक कार्ड के लिए
180 दिन का वन टाईम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर निष्ठावान ओप्पो यूज़र्स के लिए। यूज़र्स को अपना पुराना आईएमईआई एवं ओप्पो एफ19एस का नया आईएमईआई नंबर ओप्पो के ऑफिशियल व्हाट्सऐप नंबर पर साझा करें।
जीरो डाउन पेमेंट स्कीम/ट्रिपल जीरो स्कीम डाउन पेमेंट स्कीम
8/0 स्पेशल स्कीम (पेपर फाईनेंस स्कीम) सबसे कम ईएमआई राशि
एक ईएमआई कैशबैक आईडीएफसी का पहला बैंक
पेटीएम इंस्टैंट कैशबैक 2000 रु., 1000 रु. के अतिरिक्त वाउचर के साथ।
1500 रु. का एक्सचेंज बोनस ओप्पो से ओप्पो में अपग्रेड करने वाले ग्राहकों के लिए
1000 रु. का एक्सचेंज बोनस जो लोग अन्य ब्रांड्स से ओप्पो में अपग्रेड कर रहे हैं, उनके लिए।
80 प्रतिशत का एश्योर्ड बायबैक  
ओप्पो एन्को डब्लू11 पर आईओटी डिस्काउंट 999 रु. में उपलब्ध

 

ओप्पो एन्को बड्स पर ऑफर

ओप्पो एन्को बड्स ब्लू 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2021 के बीच 1499 रु. के विशेष मूल्य पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।

नियम व शर्तें: केवल दीवाली सेल्स के लिए लागू। नियम व शर्तें लागू।

 

ओप्पो रेनो6 प्रो 5जी की विशेषताएं
डिस्प्ले 90 हटर््ज़ के रिफ्रेश रेट और 180 हटर््ज़ के टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.5’’ का ओलेड 3डी कर्व्ड डिस्प्ले
चिपसेट मीडियाटेक डायमेंशिटी 1200 5जी एसओसी
रैम व स्टोरेज 12GB+256GB
रियर कैमरा 64मेगापिक्सल मेन कैमरा + 8मेगापिक्सल वाईड एंगल कैमरा + 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा + कलर टैंपरेचर सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल मोनो कैमरा
फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
बैटरी 4500mAh, 65W SuperVOOC2.0
ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS 11.3
प्रोफाईल व वजन 7.6mm,177g
कलर ऑरोरा, स्टेलर ब्लैक, मैजेस्टिक गोल्ड
फिंगरप्रिंट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट
कनेक्टिविटी ड्युअल-मोड 5G4G/3G/2G

 

F19s की विशेषताएं
डिस्प्ले 6.43 इंच (2400×1080 px) एमोलेड पंच-होल फुल एचडी डिस्प्ले
प्लेटफॉर्म Qualcomm® Snapdragon™ 662
रैम व स्टोरेज 6GB + 128GB

 

रियर कैमरा 48मेगापिक्सल मेन कैमरा + 2मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा + 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा + 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
फ्लैश चार्जिंग 5000mAh 33W फ्लैश चार्ज
कलरओएस ColorOS 11.1
प्रोफाईल एवं वजन 7.95mm, 175g

 

कलर्स ग्लोईंग ब्लैक एवं ग्लोईंग गोल्डन

 

,Udks cM~l Cyw
ड्राईवर 8 मिलीमीटर का डाइनामिक ड्राईवर
ड्राईवर इंपीडेंस 32Ohm
माईक्रोफोन टाईप ऑम्नी-डायरेक्शनल मेम्स माईक्रोफोन
फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 20Hz – 20kHz
ब्लूटूथ कोडेक AAC/SBC
ब्लूटूथ वजऱ्न BT 5.2
बैटरी कैपेसिटी 40mAh (Earbuds) / 400mAh (Charging case)
वॉटर एवं डस्ट रजि़स्टैंस (ईयरबड्स) IP54

 

वजन (संपूर्ण डिवाईस) 45g

About Manish Mathur