Editor – Dinesh Bharadwaj
जयपुर, 10 अक्टूबर। केजीटी सीजन 3 समाज की प्रतिभाओं को खोज कर आगे बढ़ाने के उद्देश्य मे कार्यरत खंडेलवाल सोशल सोसाइटी की ओर से संपूर्ण विश्व के हुनरबाजों को तलाशने और तराशने का नायाब टैलेंट हंट शो है। खंडेलवाल सोशल सोसायटी के गौरव कट्टा ने बताया कि 8,9,10 अक्टूबर को इस साल 100 से अधिक रजिस्टर्ड कैंडिडेटस के ऑडिशन कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन किए गए। इन 125 हुनरबाजों के टैलेंट को सिंगिंग में पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज की संगीत विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. स्वाति सक्सेना ने और डांस में विक्की डांस स्टूडियो के विक्की शर्मा ने जज किया। 16 और 17 अक्टूबर को सेमीफाइनल ऑनलाइन होगा जिसमें 90 प्रतिभागी फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए अपने हुनर से जजों को इम्प्रेस करने की कोशिश करेंगे।

उन्होने आगे बताया कि ग्रैंड फिनाले 23 अक्टूबर को केवीजीआईटी कॉलेज के आर. बी. डंगायच ऑडिटोरियम वैशाली नगर में आयोजित होगा जिसके सेलिब्रिटी जज डांस दीवाना फेम, किरण कुमार कोहली होंगे जो डांस परफॉर्मेंस के बेसिस पर पार्टिसिपेंट्स को परखेंगे | कार्यक्रम का दूसरा मुख्य आकर्षण किड्स फैशन शो होगा ,जिसमें 2 से 10 साल तक के बच्चे बॉलीवुड थीम पर रैंप वाक करेंगे।
पत्रिका जगत Positive Journalism