जेकेके में कलाकार अजीत कुमार ने फायर आर्ट का दिया लाइव डेमोंस्ट्रेशन

Editor- Dinesh Bharadwaj

जयपुर, 7 अक्टूबर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में ‘फायर आर्ट एग्जीबिशन’ के आखिरी दिन गुरूवार को कलाकार अजीत कुमार ने ‘फायर आर्ट’ पर लाइव डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किया। कलाकार ने कैनवस पर बने टाईगर की पेंटिंग पर फायर आर्ट का प्रदर्शन किया। सबसे पहले कलाकार ने लकड़ी के बुरादे से तैयार टाईगर की आउटलाइन्स व स्ट्राइप्स को ब्लो टॉर्च सहित अन्य टूल्स की मदद से उभार दिया। कलाकार ने बताया कि फायर फ्लेम से पूरी पेंटिंग तैयार की जाती है। इसके बाद उसे सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है। पेंटिंग को अंतिम रूप देने के लिए पैंसिल से स्कैच किया जाता है।

कलाकार अजीत कुमार ने बताया कि उन्हें यह फायर आर्ट बनाने का कॉन्सेप्ट रसोई से मिला है। वह अपनी पेंटिंग बनाने के लिए विदेश से ब्लो टार्च खरीदते हैं और पेंटिंग्स के लिए विशेष प्लाईवुड का उपयोग करते हैं। उन्होंने दर्शकों को टिप्स देते हुए कहा कि यह फायर आर्ट पेंटिंग कभी हवा में और रोशनी में नहीं करनी चाहिए और फायर टूल्स से कार्य करते समय विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए।

About Manish Mathur