इस नवरात्रि स्मार्टफोन कंपनियां लेकर आईं बेस्ट डील्स

जयपुर, 07 अक्टूबर 2021: नवरात्रि का त्योहार आ गया है और त्योहारों की खरीददारी पूरे ज़ोर-शोर के साथ चल रही है। खरीददारी की बात करें, तो आप जानते ही हैं कि चारों ओर आकर्षक डील्स की भरमार है, फिर चाहे वह ऑनलाईन शॉपिंग हो या ऑफलाईन। इस सप्ताह, आइए आपको नवरात्रि की कुछ बेस्ट डील्स, डिस्काउन्ट्स, सेल्स और ऑफर्स के बारे में बताएं, जो निश्चित रूप सेे आपके त्योहारों की खुशियों को कई गुना बढ़ा देंगे!
ज़्यादातर ब्राण्ड्स की तरह इस नवरात्रि ओप्पो भी OPPO Reno6 Pro 5G दीवाली एडीशन पर खास फेस्टिव सीज़न सेल शुरू करने जा रहा है, उपभोक्ता फ्लिपकार्ट और मेनलाईन रीटेलरों पर इस सेल ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। OPPO Reno6 Pro 5G दीवाली एडीशन-जिसकी कीमत रु 41,990 है- खरीदने वाले उपभोक्ता, रु 10,000 तक के फायदे पा सकते हैं, जिसमें आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक आदि पर रु 4,000 तक का कैशबैक शामिल है। इसके अलावा ओप्पो, मेनलाईन रीटेलरों और फ्लिपकार्ट पर 365 दिनों के लिए वन-टाईम स्क्रीन रिप्लेसमेन्ट का ऑफर भी लेकर आया है, साथ ही उपभोक्ता ज़ीरो डाउन पेमेन्ट जैसी आकर्षक फाइनैंस योजनाओं एवं ओप्पो की ओर से अन्य प्रीमियम सर्विसेज़ का लाभ भी उठा सकते हैं।

OPPO Reno6 Pro 5G दीवाली एडीशन शानदार गोल्ड कलर, मैचिंग यूआई और चार्जिंग इंटरफेस के साथ आता है। पारम्परिक तौर पर गोल्ड हमेशा से त्योहारों के साथ जुड़ा रहा है, ऐसे में यह उपभोक्ताओं के लिए बेहतरीन सरप्राइज़ है। गोल्ड कलर आपकी खूबसूरत, पारम्परिक एवं रंग-बिरंगी चनिया-चोली से मैच तो करेगा ही, साथ ही जब आप अपने दोस्तों एवं परिवारजनों से मिलेंगे तो आपकी बातचीत के उत्साह को भी कई गुना बढ़ा देगा।
इसके अलावा, डिवाइस कई शानदार फीचर्स के साथ आती है जैसे नेक्स्ट-जनरेशन पोर्टेट वीडियो, उद्योग जगत में पहली बार बोकेह फ्लेयर पोर्टेट वीडियो, जो पोर्टेट में सिनेमा जैसा बोकेह फ्लेयर इफेक्ट देता है तथा एआई हाईलाईट वीडियो जिससे आप रियल टाईम में बैकग्राउण्ड फेस्टिव लाईट्स के साथ प्रोफेशनल ग्रेड के वीडियो बना सकते हैं। तो अपने पसंदीदा डांडिया रास मोमेन्ट्स को हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए तैयार हो जाइए। OPPO Reno6 Pro 5G फ्लैगशिप मीडिया टेक डाइमेंसिटी 1200 SoC 4500 mAh बैटरी, 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग और ओप्पो के एक्सक्लुज़िव रेनो ग्लो डिज़ाइन के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी S20 FE भी ज़्यादा पीछे नहीं है। इस नवरात्रि यह स्मार्टफोन ब्राण्ड रु 36,999 के स्पेशल फेस्टिव प्राइस पर उपलब्ध है, साथ ही उपभोक्ता स्मार्टफोन पर रु 3,000 का अतिरिक्त एचडीएफसी बैंक कैशबैक भी पा सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S20 FE भी क्वालकोम स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8जीबी रैम ओर 128 जीबी इंटरनल मैमोरी से पावर्ड है, जिसे 1 टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। तो इस नवरात्रि अपनी तस्वीरों और वीडियोज़ कोखूबसूरती के साथ कैमरे में कैद कर लीजिए, आपको स्टोरेज की चिंता बिल्कुल नहीं सताएगी। यह स्मार्टफोन शानदार कैमरा सेटअप-12 MP(ड्युल पिक्सल) OIS F1.8 वाईड रियर कैमरा, 8MP OIS टेली कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाईड, 30X ज़ूम, सिंगल टेक एण्ड नाईट मोड और 32MP F2.2 फ्रन्ट पंच होल कैमरा के साथ आता है। तो आप चाहे अपने दोस्तों के साथ डिनर पर जा रहे हैं या डांडिया के लिए, यह फोन सबसे खूबसूरती तस्वीरों की गांरटी देता है।

इसी तरह ब्राण्ड शाओमी भी अपने 11 x P स्मार्टफोन पर रु 7000 का स्पेशल फेस्टिव कैशबैक और छह महीने की वनटाईम स्क्रीन रिप्लेसमेन्ट वारंटी लेकर आया है। रु 39,999 कीमत वाला यह स्मार्टफोन 6.67-inch E4 AMOLED टाईप डिस्पले और पंच होल सेट-अप और 20ः9 के आस्पेक्ट रेशो के साथ आता है। अगर आपको तस्वीरें लेना और वीडियोज़ बनाना बहुत पसंद है तो यह फोन आपको खूब लुभाएगा। नवरात्रि 2021 के यादगार पलों को कैमरे में कैद कर आप इन खुशियों को कई गुना बढ़ा सकते हैं।
साथ ही, वनप्लस भी अपने OnePlus 9R 5G के साथ आकर्षक फेस्टिव डील्स लेकर आए हैं। के उपभोक्ता 4 अक्टूबर से 15 नवम्बर 2021 तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से 9 महीने तक की नो-कोस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं।
रु 39,999 की कीमत वाला OnePlus 9R 5G&48 MP (f/1.7, rear) + 16 MP (f/2.2, ultra-wide) + 5 MP (f/2.4, macro) + 2 MP (f/2.4, Monochrome) ड्यूल एलईडी फ्लैश से युक्त क्वैड कैमरा-रियर कैमरा तथा OnePlus 9R 5G&48 MP (f/1.7, rear) + 16 MP (f/2.2, ultra-wide) + 5 MP (f/2.4, macro) + 2 MP (f/2.4, Monochrome) के फ्रन्ट कैमरा (सेल्फी कैमरा) के साथ आता है। कैमरा के अन्य फीचर्स हैं एचडीआर और पैनोरमा। 5ळ सहित विभिन्न प्रकार का नेटवर्क सपोर्ट भी उपलब्ध है।
ओप्पो, सैमसंग, शाओमी जैसी कंपनियां और ऑनलाईन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे फ्लिपकार्ट और एमज़ॉन इस साल त्योहारों को लेकर बेहद उत्साहित हैं, जो नवरात्रि से शुरू होकर क्रिसमस तक जारी रहेंगे। कोविड के कारण लगे प्रतिबंधों पर लम्बे समय के बाद छूट को देखते हुए सभी को कारोबार में फिर से सुधार की उम्मीद है। ऐसे में ऑनलाईन एवं ऑफलाईन स्टोर्स पर इस तरह की आकर्षक डील्स, फाइनैंस योजनाएं एवं एक्सचेंज ऑफर्स उपभोक्ताओं की त्योहारों की खुशियों को कई गुना बढ़ा देंगे।

About Manish Mathur