जोधाणा किंग्स और कोटा किलर प्रथम टेनिस बॉल क्रिकेट लीग रॉयल स्टार प्रीमियर लीग-टी20 के फाईनल में

Editor – Dinesh Bharadwaj

जयपुर, 30 अक्टूबरः भारत की प्रथम टेनिस बॉल क्रिकेट लीग रॉयल स्टार प्रीमियर लीग-टी20 का आयोजन इंडियन टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 31 अक्टूबर तक राजस्थान राइजिंग क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। लीग के सीईओ और संस्थापक सुरेन बिश्नोई ने बताया कि आज लीग में दो सेमीफानल जोधाणा किंग्स एंड मेवाड़ मास्टर्स एंव कोटा किलर एंड शेखावाटी सूरमा के बीच हुए। सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक, संदीप चौधरी ने बताया कि पहले सैमीफानल में जोधाणा किंग्स ने मेवाड़ मास्टर्स को 33 रनो से हराया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए किंग्स ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच प्राशत बिश्नोई ने 29 गेंदों पर 51 रन 6 चौके और 3 छक्के लगाए और गेदबाजी में प्रदीप, पिंकेश व फतह ने 2-2  विकेट झटके। मेवाड़ मास्टर्स लक्ष्य का पीछा करते हुये मात्र 127 रन ही बना पाई। बल्लेबाज़ी में मयक ने 36 गेंदों पर 60 रन 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से बनाए व ज़हीर और गुड्डू ने 3-3  विकेट झटके।

लीग के निदेशक रोशन रोलानिया ने बताया कि दूसरे सैमीफानल मुकाबले में कोटा किलर ने शेखावाटी सूरमा को 14 से रनो से हराया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए किलर ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 119 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच पाल सिंह ने 41 गेंदों पर 68 रन 5 चौके और 5 छक्के लगाए और गेदबाजी में लक्की, राहुल, विकास व सुरज्ञान ने 2-2  विकेट झटके। शेखावाटी सूरमा लक्ष्य का पीछा करते हुये मात्र 105 रन ही बना पाई। बल्लेबाज़ी में सबसे ज्यादा जितेश ने 9 गेंदों पर 18 रन 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से बनाए व जितेश और पवन ने 3-3  विकेट झटके। लीग के संयुक्त निदेशक, राहुल रेवार ने बताया कि लीग के अंत में कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन होगा जिन्हें दुबई में 25 नवंबर 2021 से होने वाली डॉ. बू अब्दुल्ला टी20 क्रिकेट लीग में खेलने का मौका भी मिलेगा।

About Manish Mathur