Editor – Dinesh Bharadwaj

जयपुुुर। रउत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र ने ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा की रोकथाम के लिए टिकट चेकिंग में सख्ती दिखाने के निर्देश दिए है। इसी अनुपालन में आक मंगलवार को जयपुर- रेवाड़ी रेलमार्ग पर टिकट चेकिंग की गई। इस रेलमार्ग पर विभिन्न ट्रेनों एवम स्टेशनों पर किए गए चेकिंग में बिना टिकट यात्रा करते कुल 250 व्यक्तियों के विरुद्ध मामले दर्ज किए गए। । इन मामलों में जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 1,01,000/- रुपए वसूले गए। बिना टिकट यात्रा करना एक सामाजिक बुराई है अतः रेल प्रशासन सभी यात्रियों से अनुरोध करता है की वे वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें।ट्रेन की छतों पर या पायदान पर यात्रा करने की कोशिश न करें।
पत्रिका जगत Positive Journalism