लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देते हुए 25 कैटेगरीज़ में होंगे जयपुराइट्स सम्मानित

Editor – Dinesh Bharadwaj

जयपुर, 27 अक्टूबर। अवॉर्ड्स, ग्लेमर और फ़ैशन से गुलाबी नगरी की शाम सरोबर होगी, ये नजारा होगा 1 नवम्बर की शाम को टोंक रोड स्थित जी क्लब में आयोजित होने जा रहे अश्पवेदा प्रेज़ेंट्स राजस्थान फ़ैशन अवॉर्ड्स (आरएफए) – सीज़न 5 का।इस संदर्भ में बुधवार को वैशाली नगर स्थित सीज़्ज़लिंग सीजर्स में कार्यक्रम का फ़र्स्ट लुक लॉन्च हुआ। कार्यक्रम के डायरेक्टर गौरव प्रताप सिंह, आरएफए की पेट्रोन ललिता कुछल, आरएफए की ब्रांड अम्बेसेडर सुरभि गुप्ता, फ़ेस ऑफ़ आरएफए बटसना कसाना, मेकअप एक्स्पर्ट दीपाली चुग, स्किन स्पेशलिस्ट डॉ अखिल अग्रवाल, किड मॉडल हीरा बर्मा, अतिथि जेडी माहेश्वरी, राज बंसल, राजीव बंसल, एकेष ग्रोवर उपस्थित रहे। 
अवॉर्ड फ़ंक्शन में चार चांद लगाने के लिए कार्यक्रम के दौरान दो भव्य फ़ैशन सीक्वन्स भी आयोजित किए जा रहे है। जिसकी पहली झलक फैशन डिज़ाइनर्स श्वेता केजरीवाल, रितु अरोड़ा, क्राफ़्ट काउन्सिल आर्ट एंड वीवर्स से दीपक संकेत ने पेश की। जहां शो की ओपनिंग डिज़ाइनर श्वेता केजरीवाल, सेकंड राउंड क्राफ़्ट काउन्सिल आर्ट एंड विवर करेंगे, वहीं जानी-मानी फ़ैशन डिज़ाइनर रितु अरोड़ा ग्रेंड क्लोज़िंग करेंगी। इस कलेक्शन में खास रहने वाले एथनिक, ब्राइडल, इंडो वेस्टर्न पार्टी वियर, हैंड प्रिंटेड और हैंड मेड परिधानों की मॉडल्स ने झलक प्रस्तुत की। 
इस दौरान गौरव प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्थान ड्रीम्स की ओर से हो रहे इस कार्यक्रम का आयोजन फ़ैशन और ग्लेमर के शेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे जयपुराइटस को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से होगा। इस दौरान ‘जाने तू या जाने न’ और ‘किस किस को प्यार करूं’ मूवी फेम बॉलीवुड अभिनेत्री मंजरी फडनिस मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगी। कार्यक्रम में राजस्थान भर से लगभग 25 कैटेगरीज़ में अवॉर्ड्ज़ प्रदान किए जाएंगे। जिसमें बेस्ट फैशन डिज़ाइनर, बेस्ट मॉडल, बेस्ट ज्वेलरी डिज़ाइनर आदि कैटेगरीज़ शामिल है, इसमें हमारा मुख्य उद्देश्य लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देना होगा।

About Manish Mathur