अल्बाकोर कैपिटल ग्रुप ने हिंदुजा समर्थित माइंडमेज़ के साथ पार्टनरशिप फाइनेंसिंग का किया एलान, व्यावसायीकरण और विस्तार में तेजी लाने का मकसद

लंदन/मुंबई – 13 अक्टूबर 2021- यूरोपीय क्रेडिट निवेश फर्म अल्बाकोर कैपिटल ग्रुप ने घोषणा की कि उसने हिंदुजा समर्थित माइंडमेज़ में 125 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। डिजिटल न्यूरोथेरेप्यूटिक्स बाजार में माइंडमेज़ एक वैश्विक अग्रणी कंपनी है। कंपनी बीस से अधिक देशों में न्यूरोलॉजिकल स्थितियों से पीड़ित हजारों रोगियों की सेवा कर रही है और निर्बाध डिजिटल असेसमेंट डिलीवर कर रही है। कंपनी वर्तमान में लगभग नब्बे स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ सहयोग करती है और उसके पास एक उत्पाद पोर्टफोलियो है जिसे आठ क्लीनिकल इंडिकेशंस में तीन एफडीए मंजूरी और चार सीई अंक प्राप्त हुए हैं।

माइंडमेज़ पार्टनरशिप फाइनेंसिंग का इस्तेमाल अपने स्वीकृत न्यूरो-रिहैबिलिटेशन प्लेटफॉर्म के व्यावसायीकरण में तेजी लाने और बाजार तक पहुंच बढ़ाने के साथ-साथ अपने न्यूरो-रिस्टोरेटिव पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए करेगा।

अल्बाकोर कैपिटल ग्रुप के मैनेजिंग पार्टनर और चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर डेविड एलन ने टिप्पणी की, ‘‘हम माइंडमेज़ के साथ साझेदारी करने और उन्नत डिजिटल टूल के माध्यम से ब्रेन हैल्थ और रिकवरी के परिदृश्य को बदलने के लिए उनके महत्वपूर्ण मिशन को सशक्त बनाने के लिहाज से उत्साहित हैं। अल्बाकोर में हम जो कुछ भी करते हैं उसके मूल में साझेदारी के साथ एक रचनात्मक समाधान प्रदाता बनना चाहते हैं। हम मानते हैं कि माइंडमेज़ लाखों रोगियों की देखभाल में महत्वपूर्ण सुधार करने के लिए तैनात है, और इस नई पूंजी के साथ तेजी से विस्तार करने में सक्षम होगा।’’

तेज ताडी, पीएचडी, माइंडमेज़ के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ने कहा, ‘‘माइंडमेज़ गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थितियों के उपचार के लिए अनूठे डिजिटल चिकित्सीय उत्पादों के विकास के माध्यम से दुनिया भर के रोगियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए समर्पित है। हमारा मानना है कि तेजी से उम्रदराज हो रही दुनिया की आबादी की मांग हमारे मालिकाना, प्रमाणित समाधानों को पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण बना देती है। हम अल्बाकोर के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं, क्योंकि हम ब्रेन हैल्थ और रिकवरी के लिए अग्रणी यूनिवर्सल प्लेटफॉर्म का निर्माण करते हैं। इस फाइनेंसिंग के माध्यम से हमारी समर्पित टीम और भागीदारों को हमारे मिशन में आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी और वे एडवांस न्यूरो साइंस और डिजिटल चिकित्सा विज्ञान के माध्यम से रोगियों को ठीक होने, सीखने और अनुकूलित करने में मदद कर पाएंगे।’’

सिटी ने लेनदेन में एक्सक्लूसिव प्लेसमेंट एजेंट के रूप में काम किया।

About Manish Mathur