मुंबई, 05 अक्टूबर, 2021- देश की प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनियों में से एक एक्सिस म्यूचुअल फंड ने मौजूदा फंड (एक्सिस डायनेमिक इक्विटी फंड) का नाम बदलकर एक्सिस बैलेंस्ड एडवांटेज फंड कर दिया है। एक्सिस बैलेंस्ड एडवांटेज फंड एक ओपन एंडेड डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड है जो इक्विटी और फिक्स्ड इनकम के बीच निवेश को सक्रिय रूप से मैनेज करता है। इस फंड में एसेट अलोकेशन एक ऐसी इन-हाउस स्वामित्व पद्धति द्वारा किया जाता है, जो हमें अंतर्निहित बाजार स्थितियों में बदलाव के दौरान इक्विटी एक्सपोजर को बेहतर तरीके से मैनेज करने में सक्षम बनाती है। यह गतिशील प्रकृति इसे सभी निवेशकों के लिए एक आदर्श निवेश समाधान बनाती है, क्योंकि फंड न केवल बाजार की अस्थिरता को बेहतर तरीके से नेविगेट करता है, बल्कि लंबी अवधि में धन सृजन पर भी ध्यान केंद्रित करता है। रीपोजीशनिंग 1 अक्टूबर 2021 से प्रभावी हो जाती है। इसके साथ कंपनी का लक्ष्य बैलेंस्ड एडवांटेज फंड श्रेणी में एक प्रमुख खिलाड़ी बनना है।
इक्विटी की अंतर्निहित अस्थिरता की प्रकृति के कारण कभी-कभी निकट अवधि में मूल्य में असामान्यता नजर आती है। यह निवेशक के व्यवहार को प्रभावित कर सकता है और निवेशकों को बाजार की ऊंचाइयों पर खरीदने और बाजार के निचले स्तर पर बेचने के लिए प्रेरित कर सकता है, जिससे बड़े पैमाने पर धन का नुकसान हो सकता है। इस नुकसान को कम किया जा सकता है, यदि निवेशकों के सामने ऐसे प्रोडक्ट प्रस्तुत किए जाएं, जिनके मूल में बेहतर तरीके से जोखिम प्रबंधन का इंतजाम किया गया है।
एक्सिस बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का उद्देश्य निवेशकों के लिए इस बुनियादी समस्या का समाधान खोजना है। अपनी स्वामित्व पद्धति के माध्यम से, इसका उद्देश्य इक्विटी और निश्चित आय एक्सपोजर को गतिशील रूप से प्रबंधित करना है और निवेश के मूल सिद्धांतों को प्राप्त करने का प्रयास करना है (निचले स्तर पर खरीदें, उच्च स्तर पर बेचें)।
संशोधन के बाद एक्सिस बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में इक्विटी और फिक्स्ड इनकम दोनों में निवेश किया जा सकेगा और निवेश की सीमा न्यूनतम 0 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 100 प्रतिशत होगी और किसी विशेष परिसंपत्ति वर्ग में निवेश करने के लिए अधिक लचीलापन होगा। इस योजना में आरईआईटी और इनविट द्वारा जारी इकाइयों में 0 प्रतिशत से 10 प्रतिशत निवेश करने का भी प्रावधान है।
एक तरफ इन-हाउस कार्यप्रणाली फंड मैनेजर को परिसंपत्ति वर्गों के बीच आवंटन के लिए मार्गदर्शन करती है, दूसरी तरफ फंड मैनेजर्स के दृष्टिकोण के आधार पर स्टॉक का चयन करने की पारंपरिक प्रक्रिया को भी अपनाया जाता है। एक्सिस म्यूचुअल फंड का निरंतर फोकस गुणवत्ता पर रहता है और एक्सिस बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में चुने गए स्टॉक इसी विजन को सपोर्ट करते हैं। साथ ही, ऐसे शेयरों की तलाश जारी रहेगी जो वर्तमान समय को देखते हुए सापेक्ष बेंचमार्क की तुलना में तेजी से विकास की उम्मीद जगाते हैं (इसमें स्थायी आय वृद्धि क्षमता, विश्वसनीय प्रबंधन और स्वीकार्य तरलता शामिल है)।
एक्सिस बैलेंस्ड एडवांटेज फंड निवेशकों के मुख्य आवंटन का एक हिस्सा हो सकता है, भले ही वे पहली बार निवेश करने वाले लोग हों या अनुभवी निवेशक हों। इक्विटी और फिक्स्ड इनकम के बीच एसेट एलोकेशन को मैनेज करने की फंड की क्षमता इसे लंबी अवधि के लिए निवेश के योग्य बनाती है।
एक्सिस एएमसी के एमडी और सीईओ श्री चंद्रेश निगम ने टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘निवेशकों के रूप में, हम सभी इस विश्वास के साथ निवेश करना चाहते हैं कि हमारा निवेश बाजार की अस्थिरता का शिकार नहीं होगा। बैलेंस्ड एडवांटेज फंड निवेशकों को एक व्यवस्थित प्रक्रिया के माध्यम से इक्विटी जोखिम को कम करने में सक्षम बनाता है। इस प्रक्रिया के तहत गतिशील रूप से इक्विटी एक्सपोजर का प्रबंधन किया जाता है। हमारा मानना है कि बैलेंस्ड एडवांटेज फंड निवेशकों के लिए निवेश के अनुभव को बदल देंगे और उन्हें इसके जोखिम का प्रबंधन करते हुए इक्विटी की दीर्घकालिक विकास क्षमता से लाभ उठाने में सक्षम बनाएंगे।’’
पत्रिका जगत Positive Journalism