Editor-Manish Mathur
जयपुर,25 अक्टूबर, 2021 – आज बच्चों ने रंग ब रंगे परिधानों में रैम्प वॉक की । फैशन शौ में अपनी मासूम अदाओं से कलात्मक ढंग से रोमांचित किया।इस इण्डिया किड्स फैशन वीक में बॉलीवुड की प्रसिद्ध डिजायनर कीर्ति राठौड़ ने सभी बच्चों के साथ रैम्प पर आकर चार-चांद लगा दिए।
इस कार्यक्रम में जयपुर की अन्य प्रमुख हस्तियां भी शामिल हुईं। जिनमें प्रमुख समाजसेवी एवं बड़े उद्योगपति भी शामिल हुए
पत्रिका जगत Positive Journalism