Editor – Dinesh Bharadwaj

जयपुर। दीपावली के पावन पर्व पर हर घर परिवार के साथ प्रतिष्ठानो में शुख समृद्धि की कामना के साथ माँ लक्ष्मी की पूजा कर एक दुसरे को शुभकामनाएं औऱ बधाइयां देने का दौर सुरु हुआ। अपनो को मिठाइयां खिलाकर औऱ उपहार देकर अपनत्व प्रकट किया। विद्याधर नगर स्थित माँ ज्वैलर्स में ग्राहकों के प्रति समर्पित अपने प्रेम औऱ विश्वास पर अपने व्यापार को ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाने की कामना के साथ मां लक्ष्मी की पूजा कर पूर्व पार्षद परसरामपुरिया ने अपने पुत्र के साथ आनेवाले ग्राहकों को मीठे वचनों से शुभकामना दी व साथ आये बच्चों को चॉकलेट देकर व अपने साथियों व कर्मचारियों को मिठाई देकर सभी पर माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहे व सुख समृद्धि औऱ वैभव के साथ जीवन फले फुले की कामना कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
पत्रिका जगत Positive Journalism