मुंबई 26 नवंबर, 2021- भारत की सबसे बड़ी ब्रोकिंग और निवेश सलाहकार फर्मों में से एक आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड ने आज अहमदाबाद स्थित फिनटेक फर्म क्विको डॉट कॉम के साथ साझेदारी का एलान किया। कंपनी ने कहा कि निवेशकों और व्यापारियों के लिए परेशानी मुक्त कर योजना और फाइलिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए यह साझेदारी की गई है।
इस साझेदारी के माध्यम से आईआईएफएल सिक्योरिटीज मिलेनियल्स और जेन जेड सहित सभी रिटेल निवेशकों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ कर योजना और फाइलिंग प्लेटफॉर्म की पेशकश करेगा। कंपनी का मानना है कि युवा निवेशक अधिक व्यावहारिक हैं, वे नवीन उत्पादों को पसंद करते हैं, वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र हैं और फाइनेंस संबंधी निर्णय खुद अपने स्तर पर लेना चाहते हैं। इसी तरह अधिकांश अनुभवी निवेशकों के लिए टैक्स प्लानिंग एक महत्वपूर्ण विषय हो सकता है, शुरुआती लोगों की तो बात ही छोड़ दीजिए।
अब आईआईएफएल सिक्योरिटीज के प्लेटफॉर्म पर व्यापारी और निवेशक अपने कुल कर लाभ और हानि की कल्पना कर सकेंगे। साथ ही वे कर व्यवस्थाओं की तुलना कर सकेंगे, कर बचाने के अवसरों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे, अग्रिम कर की गणना और भुगतान कर सकेंगे, अपने आईटीआर को तुरंत ई-फाइल कर सकेंगे और इन सुविधाओं के अलावा भी बहुत कुछ कार्य आसानी से कर पाएंगे।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के चीफ डिजिटल ऑफिसर नंदकिशोर पुरोहित ने इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘टैक्स फाइलिंग सीजन के दौरान कई बार ग्राहकों की ओर से बहुत सारे प्रयास छूट जाते हैं, जैसे पूंजीगत लाभ, लाभ और हानि, खाता बही और अनुबंध जैसे विवरणों से युक्त कई रिपोर्टें हासिल नहीं हो पाती हैं। साथ ही उनकी कर देयता का पता लगाने के बारे में पूरे वर्ष के लिए जिस जानकारी की जरूरत होती है, वह भी छूट जाती है।
‘‘अब हमारे प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहक कुछ ही क्लिक में अपनी छोटी अवधि के साथ-साथ लंबी अवधि की कर देनदारियों की गणना कर सकते हैं, साथ ही वे अपना रिटर्न भी दाखिल कर सकते हैं और आगामी वर्ष के लिए कर योजना की तलाश भी कर सकते हैं। इस सुविधा के साथ ग्राहक अब अपनी रिटर्न ई-फाइलिंग करते समय कई रिपोर्टों का उपयोग करके कर देयता की गणना के बारे में सोचे बिना व्यापार या निवेश कर सकते हैं। उपयोगकर्ता विभिन्न अन्य खातों से भी रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।’’
क्विको के फाउंडर और सीईओ विश्वजीत सोनागरा ने कहा, ‘‘हम आईआईएफएल सिक्योरिटीज जैसी अग्रणी कंपनी के साथ साझेदारी करके खुश हैं और इसके साथ ही भारत में लोगों के लिए क्विको डॉट कॉम के अत्याधुनिक टैक्स प्लानिंग और फाइलिंग प्रोडक्ट्स तक पहुंच प्रदान करते हैं।’’
पत्रिका जगत Positive Journalism