राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, झारखंड की 77वीं त्रैमासिक बैठक का आयोजन

आज दिनांक 26 नवंबर,2021 को राज्य स्तरीय बैंर्कस समिति की 77वीं त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पूर्व के कार्य संपादन रिपोर्ट की संपुष्टि के बाद राज्य में कार्यरत विविध बैंकों की उपलब्धियों  और भारत सरकार की अनेकानेक योजनाओं के अतंर्गत मद्दवार विकास पर राज्य स्तरीय बैंर्कस समिति के द्वारा प्रस्तुति की गई।  तत्पश्चात राज्य स्तरीय बैंर्कस समिति के संयोजक बैंक आफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अतनु कुमार दास ने अपने मुख्य उदबोधन में राज्य और भारत सरकार के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उच्चाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी हितधारकों के सम्मिलित प्रयासों से चालू तिमाही में अपेक्षित लक्ष्यों को निसंदेह साधा जा सकता है। साथ ही राज्य स्तरीय बैंर्कस समिति के संयोजक बैंक आफ इंडिया के विशेष भूमिका पर मार्गदर्शन किया और 19 आकांक्षी जिलों के संबंधित अग्रणी जिला प्रबंधकों के सकारात्मक नेतृत्व में शत प्रतिशत लक्ष्य उपलब्धि की आशा रखी। श्री दास ने CD ratio में वृद्धि हेतु  सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं तथा केसीसी इत्यादि पर विशेष कार्य योजना तैयार करने की बात कही तथा इन कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु आगामी सभी बैठकों में विस्तृत परिचर्चा  की आवश्यकता बताई। बैठक में उपस्थित राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारी श्री अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव, वित्त विभाग एवं श्री अबु बक्कर सिद्दिकी, सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक श्री संजीव सिन्हा, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डा. जी. के. नायर और बैंक आफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक श्री स्वरूप दासगुप्ता ने भी अपने-अपने विचार सभा से साझा किये और राज्य में सक्रिय बैंकों के सार्थक सम्मिलित प्रयास की सराहना की।  श्री बिक्रम केशरी मिश्र महाप्रबंधक राष्ट्रीय बैंकिंग समूह ने जानकारी दी कि एसएलबीसी झारखंड को पीएफ़आरडीए द्वारा Award of Par Excellence” से सम्मानित किया गया है और एलडीएम पाकुड़ को पीएफआरडीए द्वारा संचालित APY CITIZEN CHOICE अभियान के तहत Award of Par Excellence” मिला है। साथ ही एसएलबीसी झारखंड ने मध्यम राज्यों की श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है तथा उन्होने सभी बैंकों से यह भी अपील किया कि जिन क्षेत्रों में आशातीत उपलब्धि अभी नहीं हुई है वहां सभी हितधारकों को अपने प्रयास में गति लाने की आवश्यकता है। अंत में सभा का समापन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक श्री बिनोद कुमार पटनायक के धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया।

About Manish Mathur